सर्किट हाउस पहुंचे इस दौरान मझगवां ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष शिवप्रसाद पांडेय के नेतृत्व में सर्किट हाउस पहुंचे और वीडी शर्मा को शाल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा नेता सुभाष शर्मा डोली, सरपंच संघ के ब्लॉक संयोजक रामेश्वर प्रसाद सेन, उपाध्यक्ष विजय सिंह, टेड़ी पतनिया सरपंच रत्नेश पटेल, पुतरीचुवा सरपंच मयंक गर्ग, देवरा सरपंच वृंदावन कुशवाहा, बरहा सरपंच पूजा अरुण द्विवेदी, जिपं सदस्य रामदीन वर्मा सहित अन्य सरपंच मौजूद रहे।
मां शारदा के किए दर्शन
सतना प्रवास के दौरान भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा मैहर स्थित मां शारदा मंदिर पहुंचे। यहां देवी दर्शन कर देश की खुशहाली के लिए मनोकामना की। फिर अमिलिया गांव में बूथ प्रवास के दौरान बूथ समिति और पन्ना समिति की बैठक ली। अभियान के अंतर्गत होने वाले 20 कार्यों के बारे में बताया। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के मंत्र पर काम करते हैं। इसलिए हमारी सरकारों की हर योजना सभी समाज-वर्ग के लिए होती है। बूथ पर बनने वाली समिति में सभी समाज वर्ग का प्रतिनिधित्व समाहित हो और हम जिन बूथों पर कमजोर हैं वहां की कमियों को दूर कर अधिक से अधिक ग्रामीणों को पार्टी से जोडऩे इस अभियान में काम करना है।
सतना प्रवास के दौरान भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा मैहर स्थित मां शारदा मंदिर पहुंचे। यहां देवी दर्शन कर देश की खुशहाली के लिए मनोकामना की। फिर अमिलिया गांव में बूथ प्रवास के दौरान बूथ समिति और पन्ना समिति की बैठक ली। अभियान के अंतर्गत होने वाले 20 कार्यों के बारे में बताया। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के मंत्र पर काम करते हैं। इसलिए हमारी सरकारों की हर योजना सभी समाज-वर्ग के लिए होती है। बूथ पर बनने वाली समिति में सभी समाज वर्ग का प्रतिनिधित्व समाहित हो और हम जिन बूथों पर कमजोर हैं वहां की कमियों को दूर कर अधिक से अधिक ग्रामीणों को पार्टी से जोडऩे इस अभियान में काम करना है।