सतना : कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक में जीतू के सामने फूटे विरोध के स्वर, मचा हंगामा
सतनाPublished: Jul 14, 2023 01:21:46 pm
पूर्व विधायक यादवेंद्र बोले - कहो तो इस्तीफा देकर घर बैठ जाऊं
रश्मि ने कहा कि - यही स्थिति रही तो परिवार में विघटन होगा
जिपं सदस्य संध्या बोली - महिलाओं को दिया जाए मौका


सतना। चुनावी साल में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की मौजूदगी में नागौद में आयोजित संगठनात्मक बैठक में नेताओं ने अपना गुबार जमकर निकाला। हालात यहां तक बन गए की सम्मेलन में स्थिति हंगामाई हो गई। नागौद विधानसभा के तीन दावेदारों ने जमकर भड़ास निकाली और आरोप प्रत्यारोप भी लगाए। जिला पंचायत सदस्य संध्या कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं की अनदेखी न करे और अपने वचन के अनुसार महिलाओं को टिकट दे। पूर्व जिपं उपाध्यक्ष रश्मि सिंह पटेल ने कहा कि अगर कांग्रेस टिकिट दोहराती है तो परिवार में विघटन को होगा ही। पूर्व विधायक यादवेन्द्र सिंह ने यह तक कह दिया कि अगर लगता है कि कांग्रेस कोई जिता लेगा तो वे इस्तीफा देकर घर बैठ जाएंगे। इस दौरान नागौद विस क्षेत्र के मंडलम, सेक्टर, बूथ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में पूर्व मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी जीतू पटवारी ने कहा कि वे यहां किसी को टिकट देने नहीं आए हैं। सभी यहां टिकट की बात कर रहे हैं। जबकि मैं जिले का प्रभारी हूं इसलिये संगठनात्मक बैठक लेने आया हूं। फिर भी जो लोग दावेदार हैं वे मंच पर आ जाएं। इस पर पूर्व विधायक यादवेन्द्र सिंह, पूर्व जिपं उपाध्यक्ष रश्मि पटेल, जिपं सदस्य संध्या कुशवाहा और कांग्रेस प्रवक्ता अतुल सिंह मंच पर आ गए। इसके बाद जीतू पटवारी ने कहा कि दावेदारी कोई भी कर सकता है। लेकिन जब टिकिट मिले तो आप सभी लोग कांग्रेस को जिताने के लिये पूरी ताकत लगाएं। इसके बाद उन्होंने अपनी बात रखने का अवसर दिया।