इसकी शिकायत मिलने पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी सतना के आदेश को निरस्त करते हुए फिर से विनोद कुमार सेन को नियमानुसार अस्थाई तौर पर स्कूल का प्रभार सौंप दिया। दरअसल सीनियर शिक्षक को हटाकर जूनियर को स्कूल का प्रभार देने का विरोध करते हुए इसकी शिकायत उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ जिला सतना इकाई के द्वारा गुरुवार को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा से की गई थी।
संयुक्त संचालक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीइओ के आदेश का नियम विरुद्ध बताते हुए उसे निरस्त कर दिया, करते हुए फिर से विनोद कुमार को स्कूल का प्रभार सौंप दिया। जेडी की इस कार्यवाई पर उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ ने हर्ष व्यक्त किया है।