scriptSatna: Election will be held in MP, weapons will be deposited in UP | सतना : चुनाव होगा एमपी में शस्त्र जमा होंगे यूपी में | Patrika News

सतना : चुनाव होगा एमपी में शस्त्र जमा होंगे यूपी में

locationसतनाPublished: Jun 28, 2023 09:54:28 am

Submitted by:

Ramashankar Sharma

जिले के 10 मतदान केन्द्र मोबाइल नेटवर्क विहीन, चुनाव के वक्त नियुक्त होंगे रनर

सतना : चुनाव होगा एमपी में शस्त्र जमा होंगे यूपी में
सतना : चुनाव होगा एमपी में शस्त्र जमा होंगे यूपी में
सतना। विधानसभा चुनाव 2023 की सरकारी तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है। निर्वाचन के वक्त किस तरह की परेशानियां हो सकती है उनके लिए क्या निदान करना है जैसे मुद्दों पर कवायद शुरू हो गई है। 30 जून को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में राजस्व और पुलिस अधिकारियों की पहली समन्वय बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में मतदान केन्द्र की तैयारियों से लेकर कानून व्यवस्था के इंतजाम पर चर्चा होगी। आदर्श आचार संहिता से लेकर ईवीएम पर बात की जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.