scriptSatna Lockdown: युवक कांग्रेस आपदा के समय घर-घर जरूरतमंदों को दे रहे खाद्य सामग्री | Satna Lockdown: Youth Congress distributing food items during disaster | Patrika News
सतना

Satna Lockdown: युवक कांग्रेस आपदा के समय घर-घर जरूरतमंदों को दे रहे खाद्य सामग्री

चौथे दिन खेरमाई मंदिर, राजेंद्र नगर हरिजन बस्ती, नजीराबाद व खूंथी बस्ती में पहुंचकर 100 परिवारों को ऑटा, चावल, दाल, नमक व कच्चे खाद्यान्न के पैकेट देने की शुरुआत की है

सतनाMar 31, 2020 / 05:02 pm

suresh mishra

Satna Lockdown: Youth Congress distributing food items during disaster

Satna Lockdown: Youth Congress distributing food items during disaster

सतना. युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मशहूद अहमद व उनकी टीम आपदा के समय जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचने के लिए मुहिम शूरू की है। बताया गया कि चौथे दिन खेरमाई मंदिर, राजेंद्र नगर हरिजन बस्ती, नजीराबाद व खूंथी बस्ती में पहुंचकर 100 परिवारों को ऑटा, चावल, दाल, नमक व कच्चे खाद्यान्न के पैकेट देने की शुरुआत की है। मशहूद अहमद ने कहा कि हमारी टीम द्वारा गरीब और असहाय लोगों के घरों में खाद्यान्न के पैकेट पहुंचा रही है। टीम में मुख्य रूप से नवीन गुप्ता, मुन्ना भाई, आदित्य गौतम, पार्षद मीता राजेश सूर्यवंशी, डॉ. इरफान अहमद, डॉ. राजेन्द्र बेन, विपिन चौधरी सहित अन्य समाजिक कार्यकर्ता मदद कर रहे हैं। मशहूद अहमद ने शहर के अन्य सामाजिक संगठनों से भी अपील की है कि आपदा के समय सभी की मदद करें। वहीं जरूरतमन्दों से कहा है कि यदि कोई मदद करने आए तो भीड़ न लगाएं। साथ ही अपना नाम व मोबाइल नंबर दर्ज कराकर खाद्यान के पैकेट घर बैठे प्राप्त कर सकते है।
देवालय समिति ने जरूरतमंदों को कराया भोजन
देवालय समिति द्वारा सोमवार को विभिन्न बस्तियों सहित राह चलते राहगीरों और जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। बताया गया कि बिरला रोड स्थित टपरिया बस्ती, ट्रांसपोर्ट नगर, कृष्ण नगर, सोहावल की बस्ती में जाकर भोजन वितरण किया गया। साथ ही जो राहगीर अपने-अपने घर जाने के लिए दो-तीन दिन से पैदल चल रहे हैं। उन सभी को खाने के रूप में 6 रोटी, सब्जी और सलाद का पैकेट दिया गया। इन जरूरतमंदों को देवालय समिति के सदस्य और प्रोफेसर संदीप भारती द्वारा भोजन दिया जा रहा है। वितरण के समय शहर के हर चौराहे और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात पुलिस जवानों का भी ख्याल रखा जा रहा है। सोमवार को जैन महिला क्लब के सहयोग से जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट्स, मम के पाउच, बिस्किटस और नमकीन के रूप में संदीप भारती का सहयोग रहा।

Home / Satna / Satna Lockdown: युवक कांग्रेस आपदा के समय घर-घर जरूरतमंदों को दे रहे खाद्य सामग्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो