scriptमतदान कराकर वापस लौटा दल तो व्यंकट क्रमांक-एक में देररात रहा मेले जैसा माहौल | satna lok sabha seat: EVM kept in late night in strong room | Patrika News
सतना

मतदान कराकर वापस लौटा दल तो व्यंकट क्रमांक-एक में देररात रहा मेले जैसा माहौल

देररात स्ट्रांग रूम में रखी गईं ईवीएम

सतनाMay 07, 2019 / 03:43 pm

suresh mishra

satna lok sabha seat: EVM kept in late night in strong room

satna lok sabha seat: EVM kept in late night in strong room

सतना। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के पश्चात देर शाम से मतदान दलों के लौटने का क्रम शुरू हो गया था। दलों द्वारा निर्वाचन सामग्री वापसी के लिए शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में विधानसभा क्षेत्रवार काउंटर बनाए गए थे। वहां मतदान दलों ने अपनी मतदान सामग्री जमा की। इस दौरान पिंक बूथ के मतदान दलों के लिए अलग काउंटर बनाया गया था।
वहां महिलाएं अलग से अपनी सामग्री जमा कर रही थीं। सामग्री जमा होने के बाद विधानसभावार ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा कर रूम को सीलबंद किया गया। इसके साथ ही पूरा परिसर पैरा मिलेट्री फोर्स के हवाले कर दिया गया है। प्रेक्षक की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी सतेन्द्र सिंह ने स्ट्रांग रूम सील करवाया।
फूल देकर किया स्वागत
मतदान उपरांत शा उत्कृष्ट उमा विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में मतदान सामग्री वापस होना शुरू हो गई थी। मतदान सामग्री लेकर वापस आने वाले मतदान दलों को गुलाब का फूल देकर एवं शरबत पिलाकर स्वागत किया गया। मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं साकेत मालवीय, निगम आयुक्त संदीप जीआर, एएसपी गौतम सिंह सोलंकी के अलावा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
टोकन पर्ची को लेकर विवाद
विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन की ग्राम पंचायत मसमासी के मतदान केन्द्र 198 में समय समाप्त होने के पूर्व लाइन में लगे मतदाताओं को टोकन पर्ची बांटी गई। इस दौरान विवाद के हालात बन गए। सूत्रों के अनुसार, मतदाता राम भुवन पटेल पुत्र जगदीश पटेल व टिंकू उर्फ संजीव पटेल पुत्र रामप्रकाश पटेल मतदान कर चुके थे। इसके बाद भी मतदान के लिए टोकन पर्ची लेने का प्रयास करने लगे। इस बात पर यहां मौजूद रहे ग्रामीण गंगा सिंह ने अपत्ति जताते हुए विरोध किया। पीठासीन अधिकारी ने भी कहा कि एक दफा वोट करने के बाद टोकन पर्ची नहीं मिलेगी। जब बात बढऩे लगी तो पुलिस प्रशासन के अफसरों ने दखल दिया। सूचना मिलने पर रामनगर थाना प्रभारी पहुंचे। थाना प्रभारी के सामने ही विवाद करने वाले शंति भंग करते नजर आए तो पुलिस ने संजीव पटेल को हिरासत में लिया। जबकि रामभुवन वहां से चलते बने। माहौल शांत कराते हुए मतदान प्रक्रिया जारी रखी गई।
पोलिंग पार्टी ले जाते समय बस चालक की बिगड़ी हालत
विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट के बिरसिंहपुर में पगार कला गांव के लिए पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र ले जाने वाले बस चालक की अचानक तबियत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट व चिकित्सा अधिकारी ने बस चालक को उपचार के लिए रवाना किया। सभापुर थाना के उप निरीक्षक आरबी त्रिपाठी ने पीडि़त चालक को बिरसिंहपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। जहां डॉ. रूपेश सोनी व डॉ. पुष्पेंद्र पटेल ने बस चालक का इलाज किया। गर्मी के चलते जिले में कुछ अन्य जगह से भी मतदान कर्मियों की तबियत बिगड़ने की खबर आई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो