scriptऐसा दिखेगा सतना का मेडिकल कॉलेज, पहली बार दिखा डिजाइन | Satna Medical College Drawing Design and Satna medical Cost | Patrika News

ऐसा दिखेगा सतना का मेडिकल कॉलेज, पहली बार दिखा डिजाइन

locationसतनाPublished: Mar 14, 2019 03:57:32 am

सतना के लिए स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का थ्री डी व्यू सामने आ गया है। पांच मंजिला इस कॉलेज की जो डिजाइन है वह इसकी भव्यता को दिखा रही है।

Satna Medical College Design

Satna Medical College Design

सतना. चैलेंज मोड से सतना के लिए स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का थ्री डी व्यू सामने आ गया है। पांच मंजिला इस कॉलेज की जो डिजाइन है वह इसकी भव्यता को दिखा रही है। केंद्र और राज्य शासन की भागीदारी से बनने वाले इस कॉलेज की निर्माण लागत 220.87 करोड़ है। 38 एकड़ एरिया में बनने वाले इस कॉलेज का मुख्य भवन का स्वरूप काफी आकर्षक है। मेडिकल कॉलेज को आरक्षित जमीन की भौगोलिक स्थिति के अनुसार स्टेपिंग सिस्टम पर निर्मित किया जाएगा। इसलिए इस भवन के अलग-अलग ब्लॉक तैयार होंगे। इसमें कालेज के अलावा रेजीडेन्सियल एरिया, पार्क, प्ले ग्राउण्ड आदि सुविधाएं भी शामिल हंै।
केन्द्र सरकार ने सतना में मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी है। 250 करोड़ रुपए से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज में केन्द्र और राज्य शासन की भागीदारी 60:40 की होगी। उल्लेखनीय है केन्द्र ने सतना में मेडिकल कॉलेज का चयन चैलेंज मोड के तहत किया है। इस दौड़ में छतरपुर और दमोह भी शामिल थे, जिन्हें पछाडकऱ सतना ने बाजी मार ली है। केन्द्र सरकार ने अंतिम पूर्ण बजट में आयुष्मान योजना के तहत देश के 8 राज्यों में 24 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया। चैंलेज मोड के तहत मध्यप्रदेश में सतना सहित दमोह और खजुराहो विधानसभा क्षेत्र को शामिल करते हुए किसी एक स्थान में कालेज खोलना तय किया गया था। तीनों लोकसभा क्षेत्रों से सतना, दमोह और छतरपुर इस दौड़ में अपना-अपना दावा प्रस्तुत कर रहे थे। अंतत: सतना ने सभी को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली।
 </figure> Satna medical College News” src=””><figcaption class= Satna Medical college News IMAGE CREDIT: patrika 38 एकड़ में बनेगा मेडिकल कॉलेज
मेडिकल कॉलेज के लिये 38 एकड़ की जमीन आरक्षित कर दी गई है। इसके साथ ही यह जमीन पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त है, जो जमीन आरक्षित है उसमें आराजी नंबर 131/1 रकबा 4.423 हैक्टेयर, आराजी नंबर 132/1 रकबा 5.512 हैक्टेयर, आराजी नंबर 133/1 रकबा 5.747 हैक्टेयर कुल रकबा 15.682 हैक्टेयर (38.72 एकड़) रकबा मेडिकल कालेज निर्माण के लिए सुरक्षित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो