सतनाPublished: May 18, 2023 09:51:27 am
deepak deewan
अपनी ही मासूम बेटी के साथ प्रेमी से दुराचार कराती थी महिला, बच्ची को देते थे नशीली दवाई
सतना. मासूम बच्चियों के साथ यौन दुराचार नई बात नहीं है, बेचारी बच्चियां हर कहीं इस शोषण का शिकार हो रहीं हैं। उनके साथ घरवाले ही ऐसी हरकत करते रहते हैं। यहां तक कि अब तो बच्चियों के पिता या भाई ही उन्हें अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं। मजबूर बच्चियां शिकायत भी नहीं कर पातीं और कई बार तो शिकायत के बाद कोई कार्रवाई भी नहीं होती। बच्चियों के साथ दुराचार का एक मामला तो ऐसा आया कि एकबारगी कोई विश्वास ही नहीं कर पाया। महज नौ साल की एक मासूम से उसकी मां का प्रेमी ही दुराचार कर रहा था। मां ने खुद इस काम में प्रेमी की सहायता की। अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।