scriptनई बस्ती में मची पानी की लूट, देखें भीषण जल संकट की तस्वीर | Patrika News
सतना

नई बस्ती में मची पानी की लूट, देखें भीषण जल संकट की तस्वीर

5 Photos
6 years ago
1/5

सतना. वार्ड क्रं.14 में रहवासियों को भीषण जल संकट से जूझना पड़ रहा है। लोगों को सुबह 4 बजे उठकर डिब्बें की लाइन लगानी पड़ती है। इस वार्ड में अमृत योजना की पाइप बिछने के बाद भी निगम द्वारा पानी सप्लाई नही शुरु की गई। वार्डवासियों से निगम द्वारा शिविर लगा कर उनसे कनेक्शन के पैसे भी ले लिए गए। फिर भी लोगों को कनेक्शन नहीं दिया गया है।

2/5

सतना. वार्ड क्रं.14 में रहवासियों को भीषण जल संकट से जूझना पड़ रहा है। लोगों को सुबह 4 बजे उठकर डिब्बें की लाइन लगानी पड़ती है। इस वार्ड में अमृत योजना की पाइप बिछने के बाद भी निगम द्वारा पानी सप्लाई नही शुरु की गई। वार्डवासियों से निगम द्वारा शिविर लगा कर उनसे कनेक्शन के पैसे भी ले लिए गए। फिर भी लोगों को कनेक्शन नहीं दिया गया है।

3/5

सतना. वार्ड क्रं.14 में रहवासियों को भीषण जल संकट से जूझना पड़ रहा है। लोगों को सुबह 4 बजे उठकर डिब्बें की लाइन लगानी पड़ती है। इस वार्ड में अमृत योजना की पाइप बिछने के बाद भी निगम द्वारा पानी सप्लाई नही शुरु की गई। वार्डवासियों से निगम द्वारा शिविर लगा कर उनसे कनेक्शन के पैसे भी ले लिए गए। फिर भी लोगों को कनेक्शन नहीं दिया गया है।

4/5

सतना. वार्ड क्रं.14 में रहवासियों को भीषण जल संकट से जूझना पड़ रहा है। लोगों को सुबह 4 बजे उठकर डिब्बें की लाइन लगानी पड़ती है। इस वार्ड में अमृत योजना की पाइप बिछने के बाद भी निगम द्वारा पानी सप्लाई नही शुरु की गई। वार्डवासियों से निगम द्वारा शिविर लगा कर उनसे कनेक्शन के पैसे भी ले लिए गए। फिर भी लोगों को कनेक्शन नहीं दिया गया है।

5/5

सतना. वार्ड क्रं.14 में रहवासियों को भीषण जल संकट से जूझना पड़ रहा है। लोगों को सुबह 4 बजे उठकर डिब्बें की लाइन लगानी पड़ती है। इस वार्ड में अमृत योजना की पाइप बिछने के बाद भी निगम द्वारा पानी सप्लाई नही शुरु की गई। वार्डवासियों से निगम द्वारा शिविर लगा कर उनसे कनेक्शन के पैसे भी ले लिए गए। फिर भी लोगों को कनेक्शन नहीं दिया गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.