सतना : घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सरपंच
सतनाPublished: Sep 20, 2023 02:46:07 pm
सरकारी जमीन में एनओसी देने के लिए ढाई लाख रुपये की थी डिमांड
सरपंच व पंच 50 हजार की रिश्वत लेते किए गए गिरफ्तार
सतना। लोकायुक्त रीवा ने सतना जिले की अमरपाटन जनपद स्थितग्राम पंचायत चोरहटा के सरपंच और पंच को 50 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पंचायत भवन में की जाना बताई जा रही है। मामले में पंच के माध्यम से सरपंच ने गांव के ही भू स्वामी सें अपनी ही जमीन में निर्माण कराने के एवज में एनओसी देने के लिए 4 लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी।