scriptsatna: Sarpanch caught red handed taking bribe | सतना : घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सरपंच | Patrika News

सतना : घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सरपंच

locationसतनाPublished: Sep 20, 2023 02:46:07 pm

Submitted by:

Ramashankar Sharma

सरकारी जमीन में एनओसी देने के लिए ढाई लाख रुपये की थी डिमांड

सरपंच व पंच 50 हजार की रिश्वत लेते किए गए गिरफ्तार

sarpanch.jpg
सतना। लोकायुक्त रीवा ने सतना जिले की अमरपाटन जनपद स्थितग्राम पंचायत चोरहटा के सरपंच और पंच को 50 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पंचायत भवन में की जाना बताई जा रही है। मामले में पंच के माध्यम से सरपंच ने गांव के ही भू स्वामी सें अपनी ही जमीन में निर्माण कराने के एवज में एनओसी देने के लिए 4 लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.