scriptBreaking: 30 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 24 मासूम घायल, दो गंभीर जिला अस्पताल रेफर | satna school bus accident: School bus full of 30 children overturned | Patrika News

Breaking: 30 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 24 मासूम घायल, दो गंभीर जिला अस्पताल रेफर

locationसतनाPublished: Feb 11, 2020 12:30:21 pm

Submitted by:

suresh mishra

कोठी थाना क्षेत्र नैना गांव की घटना, पुलिस मौके पर पहुंची

satna school bus accident: School bus full of 30 children overturned

satna school bus accident: School bus full of 30 children overturned

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिला अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र में एक भीषण सडक हादसा हुआ है। इस हादसे में 24 मासूम घायल है। वहीं दो गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया गया है। जबकि मामूली घायल बच्चों को कोठी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
भीषण हादसे की सूचना के बाद कोठी पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इधर घटना की सूचना के बाद तहसीलदार ऋषिनारायन सिंह व थाना प्रभारी यसपीएस चंदेल मौके पर पहुंचकर बच्चों के परिजनों से दुर्घटना की जानकारी ले रहे है।
satna school bus accident: School bus full of 30 children overturned
patrika IMAGE CREDIT: patrika
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 30 बच्चों को लेकर एम एकेडमी पब्लिक स्कूल की बस कोठी आ रही थी। जैसे ही 9.15 बजे नैना गांव पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने रेस्क्यू करते हुए बस में फंसे बच्चों को बाहर निकालकर कोठी अस्पताल में 24 बच्चों को भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायल बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। गंभीर घायलों में 4 वर्षीय छात्रा नेहा कुशवाहा भी शामिल है। वहीं परिजनों का आरोप है कि आज चालक की जगह परिचालक बस चला रहा था। इसलिए हादसा हुआ है।
satna school bus accident: School bus full of 30 children overturned
patrika IMAGE CREDIT: patrika
बस का नहीं था परमिट
सूत्रों की मानें तो हादसा ग्रस्त बस एमपी 19 पी 1376 का परमिट और फिटनेश नहीं था। उपर से चालक की जगह परिचालक तेज रफ्तार बस भगा रहा है। तभी टर्निंग में बेकाबू होकर बस पलट गई। थाना पुलिस ने हादसे के बाद एम एकेडमी पब्लिक स्कूल के संचालक से बस के संबध में पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं कुछ देर बाद कोठी अस्पताल में तहसीलदार ऋषिनारायन सिंह व थाना प्रभारी यसपीएस चंदेल परिजनों से हादसे की जानकारी ले रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो