scriptसितपुरा गोलीकांड: आरोपियों ने कबूली 4 और वारदात, पहले करते थे पैसे की डिमांड, न मिलने पर मार देते थे गोली | satna sitpura golikand Exposed in mp police | Patrika News

सितपुरा गोलीकांड: आरोपियों ने कबूली 4 और वारदात, पहले करते थे पैसे की डिमांड, न मिलने पर मार देते थे गोली

locationसतनाPublished: Jun 18, 2019 06:20:58 pm

Submitted by:

suresh mishra

सतना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पकडे गए आरोपियों ने पूछताछ में कबूली चार और वारदात

satna sitpura golikand Exposed in mp police

satna sitpura golikand Exposed in mp police

सतना। 11 दिन पहले सितपुरा स्थित एक ढाबा में दो पत्नियों सहित ढाबा मालिक को गोली मारकर सनसनी फैला देने वाले आरोपियों ने चार और वारदातों को कबूला है। एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि पांच आरोपियों ने मिलकर नागौद थाना, सिविल लाइन, अमरपाटन एवं उचेहरा क्षेत्रों में गोली चलाकर हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दे चुके है। शातिर आरोपी चार पहिया वाहन में सवार होकर पहले रास्ता रोकते थे। फिर पैसे की डिमांड करते थे। मना करने पर पिस्टल से फायर कर मौके से फरार हो जाते थे। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न घटनाओं में प्रयुक्त की गई कार और बंटी उर्फ शिवांस त्रिपाठी का मोबाइल जब्त किया गया है।
पहली वारदात
पुण्यप्रताप ने बताया कि अपने फरार साथी उज्जवल गुप्ता के साथ मिलकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खाम्हा टोल प्लाजा के पास 9 अप्रैल 2019 को पालेन्द्र कुमार रावत पिता मोहनलाल 25 वर्ष निवासी बडारी थाना बदेरा जिला सतना को गोली मार दी थी। जिनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में धारा 307,34 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
दूसरी वारदात
पुण्यप्रताप, उज्ज्वल गुप्ता और अजमुद्दीन खान ने मिलकर 24 अप्रैल 2019 को कार में सवार होकर फरियादी सुकरू कोल पिता मंगल 40 वर्ष निवासी ग्राम इटमा नदीतीर थाना अमरपाटन को ग्राम इटमा के पास मेन रोड में रोककर पैसे मांगे। लेकिन उसने मना कर दिया। तब गोली मारकर वहां से भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर अमरपाटन थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
तीसरी वारदात
पुण्यप्रताप, उज्ज्वल गुप्ता और अजमुद्दीन खान ने मिलकर 29 अप्रैल 2019 को कार में सवार होकर सवितेन्द्र सिंह उर्फ सोनू पिता प्रेमप्रकाश 30 वर्ष निवासी ग्राम बैरहना थाना कोलगवां जिला इलाहाबाद को मैहर जाने के लिए बुकिंग के बहाने लेकर गए। फिर रास्ते में गोली मारकर गाडी से नींचे फेंक दिया। फरियादी की रिपोर्ट पर उचेहरा थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चौथी वारदात
1 मई 2019 को फरियादी ललित मिश्रा पिता ओमप्रकाश 36 वर्ष निवासी ग्राम भैंसवार थाना कोठी जिला सतना को गर्ग ट्रेडर्स भाद मोड हरमल्ला रोड के सामने गोली मार दिए। जिससे सिविल लाइन थाने में धारा 308,34 ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
ये है मुख्य आरोपी
– बंटी उर्फ शिवांस त्रिपाठी पिता राजेन्द्र 24 वर्ष निवासी मुख्तयारगंज रेल्वे फाटक के पास सतना।
– पवन उर्फ पुण्य प्रताप सिंह पिता मंगल 21 वर्ष निवासी सिटी होम कालोनी के सामने पतेरी थाना सिविल लाइन।
– उज्ज्वल गुप्ता पिता स्व. चन्द्रशेखर निवासी माता मंदिर के पास उमरी थाना सिविल लाइन सतना।
– पप्पू खान उर्फ अजमुद्दीन खान पिता कुतुबुद्दीन निवासी 41 छत्रशाल वार्ड 2 अहरी टोला माकान नम्बर एल आई जी 40 तक उमरी तहसील रघुराज नगर सतना।
– श्याम बिहारी मिश्रा उर्फ बत्तीस पिता राजाभैया 21 वर्ष निवासी ग्राम बीरमपुर थाना फतेहपुर जिला बांदा उप्र हाल- मारुति नगर श्रीराम कालोनी सतना।
ये आरोपी गिरफ्तार
एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी पुण्य प्रताप सिंह ने कई मामलों का खुलासा किया है। एक और आरोपी अजमुद्दीन खान को भनक लग गई कि पुलिस उसके साथी पुण्य प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे वह बाहर भागने की फिराक में था। जिसको घेराबंद करके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो