सतना

नवागत पुलिस कप्तान रियाज इकबाल ने ग्रहण किया पदभार, वीडियो में सुनिए क्या है प्राथमिकताएं

– 11.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूप में ली जिलेभर के पुलिस अधिकारियों की बैठक- कहा- किसी भी थाना क्षेत्र में हुए अपराध तो सीधे थाना प्रभारी होगा जिम्मेदार

सतनाMar 18, 2019 / 08:27 pm

suresh mishra

Satna SP riyaz iqbal Joined Riyaz Iqbal Ips Profiles

सतना। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सतना में नया एसपी भेजा गया है। नवागत पुलिस कप्तान रियाज इकबाल सोमवार की सुबह करीब 11 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। एसपी का चार्ज लेते ही रियाज इकबाल ने तुरंत पुलिस कंट्रोल में एक बैठक आयोजित की। बैठक में सख्त रूप दिखाते हुए कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में अगर अपराध हुए तो सीधे थाना प्रभारी जिम्मेदार होगा। लापरवाही मुझे कतई बर्दास्त नहीं है।
बता दें कि, विगत एक-दो माह से बिगड़ रही कानून व्यवस्था और लगातार हो रही अपरहण की वारदात को लेकर सतना एसपी संतोष सिंह गौर को आनन-फानन में पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच कर लिया गया था। अब सतना वासियों को नवागत पुलिस अधीक्षक से सबसे पहले कानून व्यवस्था को काबू करने की उम्मीद है।

रेलवे स्टेशन पहुंचे ये अधिकारी आव-भगत करने
गौरतलब है कि, सोमवार की सुबह करीब 6.30 बजे नवागत एसपी रियाज इकबाल रेवांचल सुपरफास्ट से सतना पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर आव-भगत करने के लिए पहले से ही जिम्मेदार पुलिस अधिकारी तैनात थे। इसमे एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, सीएसपी विजय प्रताप सिंह, आरआई सत्य प्रकाश मिश्रा, सिटी कोतवाल विद्याधर पांडेय आदि मौजूद रहे।

Home / Satna / नवागत पुलिस कप्तान रियाज इकबाल ने ग्रहण किया पदभार, वीडियो में सुनिए क्या है प्राथमिकताएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.