scriptअभाविप ने निकाली एक हजार फीट की तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजी शहर की गलियां | Satna tiranga yatra: ABVP took a thousand feet tricolor journey | Patrika News
सतना

अभाविप ने निकाली एक हजार फीट की तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजी शहर की गलियां

तिरंगा यात्रा: एक हजार फीट के तिरंगे को पकड़कर हजारों छात्र जयस्तंभ चौक, पन्नीलाल चौक, हास्पिटल चौक, दुर्गा मंदिर, हनुमान चौक से होते हुए सुभाष पार्क पहुंचे

सतनाJan 25, 2020 / 12:31 pm

suresh mishra

Satna tiranga yatra: ABVP took a thousand feet tricolor journey

Satna tiranga yatra: ABVP took a thousand feet tricolor journey

सतना/ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक हजार फीट की तिरंगा यात्रा निकालकर शहर को एकता का संदेश दिया। जिला सह संयोजक शुभम साहू ने बताया कि गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे सुभाष पार्क में हजारों युवा एकत्र हुए। तिरंगा यात्रा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह उत्तम बनर्जी व विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महेश प्रसाद ने एबीवीपी का झंडा दिखाकर रवाना किया।
एक हजार फीट के तिरंगे को पकड़कर हजारों छात्र जयस्तंभ चौक, पन्नीलाल चौक, हास्पिटल चौक, दुर्गा मंदिर, हनुमान चौक से होते हुए सुभाष पार्क पहुंचे। वहां यात्रा का समापन किया। इस दौरान अभाविप के पदाधिकारियों ने शहर में एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए देशभक्ति के नारे लगाए। यात्रा के समापन के दौरान जिला कार्यवाह लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। यात्रा के संयोजक सूर्यान्शु प्रताप सिंह ने विद्यालयों और महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों का आभार प्रदर्शन किया।
तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से प्रांत छात्रा प्रमुख वसुंधरा सिंह, अभाविप छात्र नेता जयप्रकाश गुप्ता, सहसंयोजक युवराज सिंह, अमन त्रिपाठी, आशीष बागरी, समर्थ सिंह, अरविंद द्विवेदी, अपर्णा शुक्ला, शिवम बघेल, रुपेश सिंह, अभी गौतम, माधव द्विवेदी, शुचि द्विवेदी, मोहित सोनी, ओमराज तिवारी, मंगलम अंबुज बागरी, मृगेन्द्र सिंह, हर्ष बागरी, निधि बागरी, अर्पण सिंह, अरमान सिंह, प्रदुम सिंह, सत्यम तिवारी, अमन भारद्वाज, रामकृष्ण पाण्डेय, ऋषि शुक्ला, गोलू बागरी, नीरज सिंह, विवेक साकेत, आदित्य चौबे उपस्थित रहे।

Home / Satna / अभाविप ने निकाली एक हजार फीट की तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजी शहर की गलियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो