scriptsatna to allahabad train: इलाहाबाद के लिए चलती है 7० ट्रेनें, एक नजर में देखिए समय-सारणी | satna to allahabad train | Patrika News

satna to allahabad train: इलाहाबाद के लिए चलती है 7० ट्रेनें, एक नजर में देखिए समय-सारणी

locationसतनाPublished: Oct 31, 2017 11:34:08 am

Submitted by:

suresh mishra

प्रयागराज की नगरी इलाहाबाद संगम स्नान के लिए सतना रेलवे स्टेशन से 70 से ज्यादा यात्री गाडिय़ा रोजाना चलती है।

satna to allahabad train

satna to allahabad train

सतना। प्रयागराज की नगरी इलाहाबाद संगम स्नान के लिए सतना रेलवे स्टेशन से 70 से ज्यादा यात्री गाडिय़ा रोजाना चलती है। यह रूट पूरा उत्तर भारत से दक्षिण भारत को जोड़ता है। रेलवे द्वारा हर 10 से 15 मिनट में पैसेंजर गाडिय़ा सतना स्टेशन से गुजरती है। इसमें आधा सैकड़ा रोजाना चलने वाली ट्रेनें सहित दो दर्जन सप्ताहिक रेलगाडिय़ां भी शामिल है। इतिहास के जानकारों की मानें तो इस रेलखंड का निर्माण आजादी के पहले अग्रेजों द्वारा कराया गया था।
कई क्रांतिकारी भी इस मार्ग से गुजर चुके है। जिसका इतिहास सतना के शहरवासी बताते है। चिंतामणि मिश्रा कहते है कि 1930 के आसपास महात्मा गांधी भी इस मार्ग से गूजरे थे। जिनको देखने के लिए पूरा विंध्य क्षेत्र टूट पड़ा था। आजादी की लड़ाई के दौरान मुंबई और गोवा में होने वाले आंदोलनों में भाग लेने के लिए कई क्रांतिकारी सतना स्टेशन से ही ट्रेन में सवार हुए थे।
इन मामलों में और भरोसेमंद
शुरुआती दौर में तत्कालीन विंध्यप्रदेश के लोग इलाहाबाद से ज्यादा जुड़े हुए थे। लोग शिक्षा, रोजगार , अर्जी, अदालत आदि के लिए इलाहाबाद अक्सर आना जाना था। तब रेलगाडिय़ा बहुत कम चलती थी। लोग बस सहित अन्य साधनों से एनएच-75 और एनएच-7 के रास्ते जाया करते थे। विंध्य क्षेत्र के सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और पन्ना शहर का पूरा व्यापारिक मार्ग इलाहाबाद से जुड़ा हुआ था।
इलाहाबाद शहर में पांच स्टेशन
इलाहाबाद जंक्शन में करीब १६ से ज्यादा प्लेटफार्म है। जिसमे मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और दिल्ली की गाडिय़ा एक से आठ तक इधर रुकती है। जबकि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम आदि की गाडिय़ा नौ नंबर से लेकर सोलह नंबर के प्लेटफार्म तरफ रुकती है। इलाहाबाद शहर में पांच अन्य स्टेशन है। जहां रामबाग को इलाहाबाद सिटी बोलते है वहीं नैनी, छिवकी, प्रयाग, सूबेदारगंज आदि स्टेशन शहर से लगे हुए है।
सतना से इलाहाबाद की ओर जाने वाली गाड़ियां

गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम स्रोत प्रस्थान समय गंतव्य आगमन का समय यात्रा का समय ट्रेन चलने के दिन
19421 ADI PNBE EXPRESS STA 17:55 ALD 22:10 04:15 Y N N N N N N 2A 3A SL
19045 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस STA 03:10 COI 06:40 03:30 Y Y N Y Y Y N 3A SL
16359 ERS PATNA EXP STA 20:25 ALD 01:00 04:35 Y N N N N N N 2A 3A SL
15232 गोंदिया बरौनी एकसप्रेस STA 12:20 COI 15:46 03:26 Y Y Y Y Y Y Y 2A 3A SL
15160 सारनाथ एक्सप्रेस STA 08:00 ALD 12:15 04:15 Y Y Y Y Y Y Y 1A 2A 3A SL
15017 गोरखपुर एक्सप्रेस STA 04:00 ALD 08:20 04:20 Y Y Y Y Y Y Y 2A 3A SL
13202 लोतिट राजेन्द्रनगर एक्स STA 19:10 COI 23:00 03:50 Y Y Y Y Y Y Y 2A 3A SL
12791 SC DNR EXPRESS STA 07:15 ALD 11:00 03:45 Y Y Y Y Y Y Y 2A 3A SL
12669 GANGAKAVERI EXP STA 00:10 ALD 03:55 03:45 Y N Y N N N N 1A 2A 3A SL
12578 BAGMATI EXPRESS STA 00:30 COI 03:40 03:10 Y N N N N N N 2A 3A SL
12427 रेवा आनंद विहार ट एक्सप्रेस STA 17:05 ALD 20:35 03:30 Y Y Y Y Y Y Y 1A 2A 3A SL
12336 भागलपुर एक्सप्रेस STA 02:15 COI 05:57 03:42 Y N Y N Y N N 2A 3A SL
12322 कोलकाता मेल STA 16:20 COI 20:05 03:45 Y Y Y Y Y Y Y 1A 2A 3A SL
12295 SANGHAMITRA EXP STA 21:25 COI 01:10 03:45 Y Y Y Y Y Y Y 2A 3A SL
12167 लोतिटवाराणसी सूपफास्ट एक्स STA 19:45 COI 23:35 03:50 Y Y Y Y Y Y Y 1A 2A 3A SL
12149 पुणे पाटलिपुत्र सूपएक्सप्रेस STA 16:40 COI 20:45 04:05 Y Y Y Y Y Y Y 2A 3A SL
11093 महानगरी एक्सप्रेस STA 19:30 COI 00:12 04:42 Y Y Y Y Y Y Y 2A 3A SL
11071 कामायऩी एक्सप्रेस STA 11:50 ALD 15:30 03:40 Y Y Y Y Y Y Y 2A 3A SL
11061 दरभंगा एक्सप्रेस STA 06:55 ALD 10:40 03:45 Y Y Y Y Y Y Y 2A 3A SL
11055 गोदान एक्सप्रेस STA 05:00 ALD 09:50 04:50 Y Y N Y N Y N 2A 3A SL

ट्रेंडिंग वीडियो