Satna to indore train 2017: ये है करंट स्टेटस, एक क्लिक पर जानें समय-सारणी
Indian Railway से करना है सफ़र, तो Online Ticket Booking से पहले जाने क्या है आज का रेलवे टाइम टेबल

सतना। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अक्सर मंचों पर जापान की तर्ज पर देश में बुलेट ट्रेन दौड़ानें की बात की जाती है। मंचों पर कहा जाता है कि भारत में पटरियों के साथ ट्रेनों का जाल बिछ चुका है। बस इसकी स्पीट बढ़ाने की जरूरत है। लेकिन देश के कई ऐसे राज्य और शहर है जहां के ट्रेनों में भारी-भरम वेटिंग बनी रहती है। यहां की ट्रेनों में बैठना तो दूर खड़े होने के लिए स्थान तक नहीं मिलता है। आज भी पैसेंजर भगवान भरोसे ट्रेनों यात्रा करते है। वहीं कई लोग भीड़ के कारण गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। फिर भी देश के माननीय बुलेट ट्रेन दौड़ा रहे है। बल्कि ट्रेन की संख्या और जनरल बोगियां बढ़ाने की जरूरत है।
भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) लगातार यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर समयानुसार पहुँचाने के लिए कोशिस कर रहा है और उसके लिए उसने कई गाड़ियों की स्पीड भी बढ़ा दी है। 1 अक्टूबर से भारतीय रेलवे की कुछ ट्रेनों की स्पीड जो की भोपाल से होकर गुजरती है बढ़ा दी गयी है जिससे यात्रा कर रहे लोगों को थोड़ी राहत तो मिल ही जाएगी।
ये रहा इंदौर की ट्रेनों का Time Table.
19306 Shipra Express Satna (11:35) Indore Junction Bg (01:35) 14h 0m
22912 Shipra Express Satna (11:35) Indore Junction Bg (01:35) 14h 0m
01703 Rewa Indore Junction Bg Express Satna (11:35) Indore Junction Bg (01:35) 14h 0m
11703 Rewa Indore Junction Bg Express Satna (06:05) Indore Junction Bg (20:30) 14h 25m
09310 Sealdah Indore Junction Bg Special Satna (12:45) Indore Junction Bg (03:15) 14h 30m
09306 Patna Junction Indore Junction Bg Special Satna (08:45) Indore Junction Bg (01:10) 16h 25m
यहां सतना स्टेशन से इंदौर रेलवे स्टेशन के लिए गुजरने वाली सभी ट्रेनों की समय सारणी दी जा रही है इनमे से कुछ गाड़िया जिनके .....( गाड़ी संख्या और नाम) ... कितने घंटे लेट चल रही है है, घर से निकलने से पहले एक बार रेलवे इनक्वेरी कर ले हो जिसका नंबर 139 है आप ऑनलाइन इंडियन रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी वहां ट्रेन का रनिंग स्टेटस ( Train Running Status) चेक कर सकते हैं जिससे आप होने वाली असुविधा से बच सकते है.
अब पाइए अपने शहर ( Satna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज