ठंडे पेय पदार्थों का बाजार गर्म
कोरोना महामारी के बीच दो साल बाद गर्मी के मौसम में बाजार को लाॅकडाउन से राहत मिली तो एक बार फिर ठंडाई का बाजार गर्म हो गया है। इन दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने से ठंडे पेय पदार्थ की बिक्री बढ़ गई है। उधर, गर्मी के तेवर तीखे होते ही एसी, कूलर की ग्राहकी तेज हो गई है। महंगाई के बावजूद झुलसाती गर्मी से बचने लोस एसी, कूलर खरीदने को मजबूर हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट...8 दिनों तक लू का खतरा
इधर, तापमान बढ़ने के साथ ही लू का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने 27 अप्रेल से 3 मई तक के लिए अलर्ट जारी किया है। 8 दिन तक लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। एपीडेमोलॉजिस्ट डॉ प्रदीप गौतम ने बताया कि मौसम विभाग ने 27 अप्रेल से 3 मई के बीच तापमान में बढोतरी की संभावना जताई है। ऐसे में इन दिनों लू का सबसे ज्यादा खतरा रहेगा। लोगों को विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को एहतियात बरतने की जरूरत होगी। इस दौरान जरा सभी भी असावधानी बीमार कर सकती है।
पीडि़तों की संख्या में इजाफा
जिलेभर के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में हीट-स्ट्रोक पीडि़तों की संख्या में भी एकाएक इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी और आइपीडी में हीट-स्ट्रोक से संबंधित बीमारियों के सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं।
इलाज में न हो लापरवाही
सीएमएचओ डॉ अशोक कुमार अवधिया ने बताया कि जिले के सभी चिकित्सा संस्था प्रभारियों को लू पीडि़तों के इलाज के लिए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रभावित लोगों के लिए अलग से बेड की व्यवस्था सहित आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
लू से बचाव के उपाय
जिला अस्पताल के मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ मनोज शुक्ला बताते हैं कि धूप में जाते समय सफेद या हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें। भोजन और पानी पीकर ही बाहर निकलें। गर्दन के पिछले भाग, कान-सिर को तौलिये से ढ़ककर रखें। बच्चों का विशेष ख्याल रखें। उनको सिखाएं कि जब भी गर्मी ज्यादा लगे तुरंत ठंडक वाले स्थान पर आ जाएं। ठंडे और मौसमी फलों का सेवन करें। तेजी धूप से अपना बचाव करें।