सतना

पांच दिन में पकड़ा गया स्कूटर चोर

पुलिस ने जब्त किया वाहन, आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा

सतनाNov 04, 2019 / 11:12 am

Dhirendra Gupta

Scooter thief caught in five days

सतना. सिटी कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुआ स्कूटर पुलिस ने पांच दिन में बरामद कर लिया। शनिवार को आरोपी के कब्जे से चोरी का वाहन जब्त करने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करते हुए जेल भेजा गया है।
जानकारी मिली है कि 29 अक्टूबर को मुख्त्यारगंज निवासी अश्वनी नामदेव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि व्यंकटेश वाटिका के पास मुख्त्यारगंज से उनका स्कूटर एमपी 19 एमपी 7291 चोरी हो गया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने प्राथमिक जांच करते हुए आइपीसी की धारा 379 के तहत चोरी का मामला दर्ज कते हुए जांच कार्रवाई शुरू कर दी। संदेहियों से पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति का नाम सामने आया। एसपी रियाज इकबाल के निर्देश पर सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने थाना प्रभारी एसआइ संदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में पीएसआइ मुकेश डोंगरे, प्रधान आरक्षक विनोद रैकवार, आरक्षक पुनीत सिंह सुशील कोल की एक टीम बनाई। इस टीम ने संंदेही विशाल सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी गढि़या टोला मोड़ थाना सिविल लाइन को पकड़ा। पूछताछ में विशाल ने बताया कि चोरी का स्कूटर जिगनहट के पास झाडि़यों में छिपाया है। यह जानते ही पुलिस ने चोरी का स्कूटर बरामद करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। वाहन चोरी के अन्य मामलों में भी आरोपी से पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.