एसडीएम और तहसीलदारों ने दी चुनाव आयोग की परीक्षा, रिजल्ट का सता रहा डर
सतनाPublished: Sep 16, 2023 09:54:48 am
दो सेट में थे प्रश्न पत्र, दूसरे सेट के सवाल एक्ट बेस होने से कठिन रहे
पास नहीं हुए तो फिर से लेना होगा प्रशिक्षण, फिर देनी होगी परीक्षा
सतना। विधानसभा चुनाव में रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दक्षता परीक्षा ली। दो सेट में आयोग ने अधिकारियों से ऑन लाइन 10-10 प्रश्न पूछे हैं। पहले सेट के जो प्रश्न थे वे इस पर फोकस थे कि अधिकारियों को इसकी जानकारी होनी ही चाहिए। दूसरे सेट के सवाल ऐसे रहे कि अधिकारियों को इसकी भी जानकारी होनी चाहिए। परीक्षा के बाद अब कई अधिकारियों को परिणाम का डर भी सता रहा है लेकिन सभी ने पेपर बेहतर जाने की बात कही है।