scriptजूनियर-सीनियर कराते के लिए 14 खिलाडिय़ों का चयन | Selection of 14 players for junior-senior karate | Patrika News

जूनियर-सीनियर कराते के लिए 14 खिलाडिय़ों का चयन

locationसतनाPublished: May 27, 2019 09:32:10 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

कड़ी स्पर्धा में खरा उतरने के बाद चयनित हुए प्रतिभागी

Selection of 14 players for junior-senior karate

Selection of 14 players for junior-senior karate

 सतना. जबलपुर में 31 मई से 2 जून तक होने जा रही मध्यप्रदेश कराते एसोसिएशन की सब-जूनियर और सीनियर स्टेट कराते चैंपियनशिप में जिले के 14 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता जो कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आगामी 10 से 13 जून तक होगी में भाग लेंगे। सिहान आरपी सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सिलेक्शन ट्रायल आरपीएस मार्शल आर्ट एंड फि टनेस अकेडमी में आयोजित किया गया। इसमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले सब जूनियर 14 वर्ष से कम ग्रीन बेल्ट और सीनियर में 18 वर्ष से ऊपर ब्लैक बेल्ट के कुल 50 के लगभग खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतिस्पर्धा के बाद बालिका वर्ग में अश्मि भारती, प्रतिष्ठा द्विवेदी और अंजलि गौतम ने जबकि बालक वर्ग में आदित्य गौतम, नमन सेन, आर्यन प्रताप सिंह, अथर्व मिश्रा, राज सिंह, हितेंद्र प्रताप सिंह, उत्तीया पात्रा, दिव्यांश वसानी, सम्मान सिंह और सीनियर वर्ग में प्राची सिंह और अभय सिंह भदौरिया ने टीम में अपनी जगह बनाई। ट्रायल कराने में सेंसाई मनीष मिश्रा, अंबुज सिंह, भारती सिंह राठौर, अभिमन्यु सिंह, रामखेलावन कुशवाहा, राजनीत दिनकर, दीपा सोनी, साजदा परवीन, सोनिका कुशवाहा, नमन उपाध्याय, प्रतीक सिंह, अंबुज सिंह कल्चुली, श्रोता मलिक, श्रद्धा सिंह, यश गुप्ता, नेहा सोनी, आरती तिवारी आदि सीनियर ब्लैक बेल्ट खिलाडिय़ों और ऑफि शर्स का सहयोग प्राप्त हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो