फिर एक और वीडियो कॉल, इस बार पुलिस की वर्दी में ठग
युवक ने जब पैसे देने से मना किया तो उसके पास एक और वीडियो कॉल आया। इस बार पुलिस की वर्दी में एक ठग बोल रहा था। उसने धमकी दी कि सोशल साइट से शिकायत मिली है कि तुम्हारा अश्लील वीडियो चल रहा रहा है। तुम्हारे खिलाफ एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार करना पड़ेगा। युवक ने बताया कि वीडियो कॉल में कथित पुलिस और उसकी धमकी के चलते वह रातभर सो नहीं पाया। ठगों से पीछा छुड़ाने के लिए अगले दिन युवक 3500 रुपए लेकर बिरसिंहपुर पहुंचा लेकिन बदमाशों को पैसे भेजने की बजाय उसने पुलिस के पास जाना बेहतर समझा।
युवक ने जब पैसे देने से मना किया तो उसके पास एक और वीडियो कॉल आया। इस बार पुलिस की वर्दी में एक ठग बोल रहा था। उसने धमकी दी कि सोशल साइट से शिकायत मिली है कि तुम्हारा अश्लील वीडियो चल रहा रहा है। तुम्हारे खिलाफ एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार करना पड़ेगा। युवक ने बताया कि वीडियो कॉल में कथित पुलिस और उसकी धमकी के चलते वह रातभर सो नहीं पाया। ठगों से पीछा छुड़ाने के लिए अगले दिन युवक 3500 रुपए लेकर बिरसिंहपुर पहुंचा लेकिन बदमाशों को पैसे भेजने की बजाय उसने पुलिस के पास जाना बेहतर समझा।
तीन नंबरों से आए 40 कॉल्स
बिरसिंहपुर क्षेत्र के युवक ने सभापुर थाना में मंगलवार को शिकायत कर बताया कि सोमवार की रात 10 बजे 8723882905 नंबर से वीडियो कॉल आया था। उसमें झांसा देकर युवती ने अश्लील वीडियो बनाई। फिर मंगलवार की सुबह तीन मोबाइल नंबरों 8345889072, 7086232197 व 8260132138 से कॉल कर इन्हीं नंबरों पर रुपए ट्रांसफर करने की मांग की गई। युवक के पास देर शाम तक फोन आते रहे और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती रही।
बिरसिंहपुर क्षेत्र के युवक ने सभापुर थाना में मंगलवार को शिकायत कर बताया कि सोमवार की रात 10 बजे 8723882905 नंबर से वीडियो कॉल आया था। उसमें झांसा देकर युवती ने अश्लील वीडियो बनाई। फिर मंगलवार की सुबह तीन मोबाइल नंबरों 8345889072, 7086232197 व 8260132138 से कॉल कर इन्हीं नंबरों पर रुपए ट्रांसफर करने की मांग की गई। युवक के पास देर शाम तक फोन आते रहे और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती रही।
साइबर सेल पहुंचीं 6 शिकायतें
वीडियो कॉल से ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बचे शहर के नईबस्ती निवासी एक युवक ने बताया कि एक लकड़ी ने उसे मैसेंजर में मैसेज कर दोस्ती करने की रिक्वेस्ट की। एक दिन वह वीडियो कॉल करने लगी लेकिन उसका इरादा भांपकर कॉल रिसीव नहीं किया। बताया जा रहा कि शहर में ऐसे कई मामले हैं जो वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेलिंग का शिकार हो चुके हैं लेकिन बदनामी के डर से पुलिस के पास नहीं पहुंचे। बीते साल शहर में साइबर सेल के पास 6 ऐसी शिकायतें पहुंची थी जब अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगों ने रुपए ऐंठने की कोशिश की थी।
वीडियो कॉल से ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बचे शहर के नईबस्ती निवासी एक युवक ने बताया कि एक लकड़ी ने उसे मैसेंजर में मैसेज कर दोस्ती करने की रिक्वेस्ट की। एक दिन वह वीडियो कॉल करने लगी लेकिन उसका इरादा भांपकर कॉल रिसीव नहीं किया। बताया जा रहा कि शहर में ऐसे कई मामले हैं जो वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेलिंग का शिकार हो चुके हैं लेकिन बदनामी के डर से पुलिस के पास नहीं पहुंचे। बीते साल शहर में साइबर सेल के पास 6 ऐसी शिकायतें पहुंची थी जब अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगों ने रुपए ऐंठने की कोशिश की थी।
सावधान! बनता जा रहा कॉमन फ्रॉड
साइबर अपराधी पहले अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल करते हैं। जिस नंबर से कॉल आता है, उसे अटेंड करने पर सामने महिला नग्न, अर्धनग्न हो जाती है। कॉल रिसीव करते ही साइबर अपराधी स्क्रीन शॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेता है। स्क्रीन शॉट्स में कॉल करने वाले और कॉल रिसीव करने वाले की तस्वीर आ जाती है। इसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू होता है। ऐसी स्थिति में जब भी आप पड़ें तो स्क्रीन शॉट, पिक्चर, नम्बर, पैसे भेजने की डिटेल्स रख लें क्योंकि ये बहुत जल्दी इनको रिमूव कर देते हैं और पुलिस को आगे इनको पकडऩे में दिक्कत आती है।
साइबर अपराधी पहले अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल करते हैं। जिस नंबर से कॉल आता है, उसे अटेंड करने पर सामने महिला नग्न, अर्धनग्न हो जाती है। कॉल रिसीव करते ही साइबर अपराधी स्क्रीन शॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेता है। स्क्रीन शॉट्स में कॉल करने वाले और कॉल रिसीव करने वाले की तस्वीर आ जाती है। इसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू होता है। ऐसी स्थिति में जब भी आप पड़ें तो स्क्रीन शॉट, पिक्चर, नम्बर, पैसे भेजने की डिटेल्स रख लें क्योंकि ये बहुत जल्दी इनको रिमूव कर देते हैं और पुलिस को आगे इनको पकडऩे में दिक्कत आती है।
ऐसे बचें सोशल साइट्स पर ब्लैकमेल होने से
- सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल को लॉक रखें
- फेसबुक या इंस्टाग्राम प्रोफाइल को पब्लिक के लिए ओपन न करें
- अगर आप फेसबुक मैसेंजर पर हैं तो ज्यादा अलर्ट रहें
- एफबी मैसेंजर पर ही लेट नाइट ऑनलाइन चेक कर बनाती है टारगेट
- लेट नाइट में मैसेंजर वीडियो कॉल को रिसीव ना हीं करें
- अगर किसी कॉल को रिसीव करते हैं तो हमेशा फेस को दूर रखें
- अगर ट्रैप में फंस भी जाएं तो डरे नहीं बल्कि तुरंत पुलिस को सूचना दें
- सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल को लॉक रखें
- फेसबुक या इंस्टाग्राम प्रोफाइल को पब्लिक के लिए ओपन न करें
- अगर आप फेसबुक मैसेंजर पर हैं तो ज्यादा अलर्ट रहें
- एफबी मैसेंजर पर ही लेट नाइट ऑनलाइन चेक कर बनाती है टारगेट
- लेट नाइट में मैसेंजर वीडियो कॉल को रिसीव ना हीं करें
- अगर किसी कॉल को रिसीव करते हैं तो हमेशा फेस को दूर रखें
- अगर ट्रैप में फंस भी जाएं तो डरे नहीं बल्कि तुरंत पुलिस को सूचना दें
इस तरह के ज्यादातर फ्रॉड में अलवर का मेवाती गैंग शामिल रहा है। इसके शिकार लोगों को किसी भी ठग को पैसे नहीं ट्रांसफर करना चाहिए। जिस नंबर से कॉल आए उसे तुरंत ब्लॉक कर देना चाहिए।
धर्मवीर सिंह, एसपी
धर्मवीर सिंह, एसपी