7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में बिखरी सांस्कृतिक छटा

राष्टऋषि नानाजी देशमुख की जयंती पर शुरू हुआ तीन दिवसीय शरदोत्सव, ख्यात कलाकरों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

2 min read
Google source verification
Sharad Utsav in chitrkoot

Sharad Utsav in chitrkoot

चित्रकूट. दीनदयाल शोध संस्थान के सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय खेल परिसर में राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की जयंती पर शरदोत्सव का आगाज हुआ। शरद पूर्णिमा की धवल चांदनी रात में बुधवार को नानाजी की मानव सेवा के कार्यों को दिखाया गया। साथ ही देश के जाने-माने कलाकरों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

गोयनकां घाट पर प्रस्तुतियां
प्रभु श्रीराम की तपोभूमि के संत महंतों ने नानाजी देशमुख के निवास स्थल सियाराम कुटीर में गोयंनका घाट पर मां मंदाकिनी का पूजन कर शरदोत्सव की शुरुआत की। दीन दयालशोध संस्थान, जिला प्रशासन और संस्कृति संचालनालय मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नयागांव चित्रकूट आचारी मंदिर के महंत युवराज बद्री प्रपन्नाचार्य महराज ने किया।

IMAGE CREDIT: patrika

खलती है नाना जी की कमी
उन्होंने कहा, नानाजी की जयंती पर हर साल यह कार्यक्रम होता है, पर उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। हालांकि वह हमेशा अपने कार्यों के बल पर हम लोगों के बीच हैं। नानाजी का विराट व्यक्तित्व मानव सेवा के रूप में शरदोत्सव में दिखता है। डीआरआई के संगठन सचिव अभय महजन ने कहा कि सबसे बड़ी कमी अपने नानाजी का हम सबके बीच नहीं होना है। वह हमेशा हमारे मार्गदर्शक रहेंगे। पहले दिन श्रीलयम नाट्य कला समिति भोपाल के कलाकारों ने भगवान राम की लीला पर आधारित रामायणम् का मनोहारी मंचन किया। मुंबई के राजेश मिश्रा ने खूबसूरत भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर निर्मोही अखाड़ा के महंत ओंकारदास महराज, सीता शरण महराज, मदन गोपाल दास प्रमुख द्वार, दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्यजीवन दास, केदारनाथ ङ्क्षसह कुलपति अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा, सतना सांसद गणेश सिंह, बांदा-चित्रकूट सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, मयंक चतुर्वेदी, चित्रकूट विधायक चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, मानिकपुर विधायक आरके पटेल, दीनदयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव अतुल जैन, मीडिया प्रभारी शारदा प्रसाद द्विवेदी रहे।