sidhi: शहर में स्वीकृत रिंग रोड को मिला बजट
सतनाPublished: May 30, 2023 08:25:08 pm
रेलवे स्टेशन जमोड़ी कला से जोगीपुर बायपास तक होगा नवीन सडक़ का निर्माण
-8570.73 लाख की लागत से बनेगी 13.92 किमी लंबी सडक़
-निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा सडक़ मार्ग का निर्माण


sidhi: approved ring road got budget in the city
सीधी। शहर में वाहनों का दबाव कम करने के लिए सीधी नगर के रेलवे स्टेशन के उत्तरी क्षेत्र से यानि जमोड़ी कला गांव से जोगीपुर बायपास को जोडऩे के लिए स्वीकृत मार्ग को मप्र लोक निर्माण विभाग की 29 मई को संपन्न हुई वित्तीय समिति की 101वीं बैठक में बजट स्वीकृत कर दिया गया है। इस नवीन मार्ग के निर्माण से शहर में रिंग रोड की मांग पूरी हो जाएगी। क्योंकि शहर के दक्षिणी दिशा में मड़रिया बायपास का निर्माण पूरा हो चुका है। अब उत्तरी दिशा में इस मार्ग के निर्माण होने से शहर के चारोओर रिंग रोड हो जाएगी। हालांकि प्रशासनिक रिकार्ड में इसे रिंग रोड का नाम नहीं दिया गया है, लेकिन जनप्रतिनिधि व शहरवासी इसे रिंग रोड के रूप में ही देख रहे हैं।
बता दें कि रीवा एवं सिंगरौली की ओर से एनएच-39 से आने वाले वाहन जिन्हें सीधी रीवा, शहडोल या कुसमी मझौली की ओर जाना होता था, वह मड़रिया बायपास बन जाने सीधी शहर में बिना प्रवेश किये ही सीधी जा सकते थे। जिन वाहनों को मउगंज, सिहावल, हनुमना या फिर बनारस, इलाहाबाद जाना था उन वाहनों को शहर में प्रवेश करने के बाद ही वहां जाना पड़ता था। ऐसे में शहर में वाहनों का दबाव बढ़ जाता था। वाहनों का दबाव कम करने के लिए शहर के उत्तरी दिशा में सडक़ मार्ग के निर्माण की मांग लंबे समय से शहरवासियों द्वारा की जा रही थी। जिस पर सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल की पहल से स्वीकृति तो मिल गई थी, लेकिन शासन द्वारा बजट स्वीकृत नहीं किया जा रहा था। जिससे सडक़ का निर्माण अधर में लटका हुआ था। सीधी विधायक शुक्ल की पहल पर गत 29 मई की वित्तीय समिति की बैठक में इस सडक़ मार्ग के लिए बजट स्वीकृत कर दिया गया है।
---------------
850 लाख रुपये का स्वीकृत हुआ बजट-
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त सडक़ मार्ग के लिए 850 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। कार्य की कुल लागत 8570.73 लाख रुपये बताई गई है। मार्ग की लंबाई 13.92 किमी व चौड़ाई 7 मीटर रहेगी।
---------------
43 नग पुल पुलियों का होगा निर्माण-
इस नवीन सडक़ मार्ग में कुल 43 नग पुल-पुलियों का निर्माण होगा। पुल-पुलियों के निर्माण में करीब 1246.45 लाख रुपये खर्च होंगेे। 13.92 किमी सीसी सडक़ बनाई जाएगी जिसकी लागत राशि करीब 4049.21 लाख रुपये बताई गई है। इसके साथ ही भू अर्जन में करीब 1649.02 लाख रुपये खर्च होंगे।
---------------
फैक्ट फाइल-
*सीसी मार्ग की लंबाई- 1392 किमी, लागत-4049.21 लाख
*पुल-पुलियों की संख्या- 43 नग, लागत-1246.45 लाख
*जीएसटी 18 प्रतिशत- 953.21 लाख
*सुपरवीजन चार्जेस 2 प्रतिशत- 105.91 लाख
*युटिलिटी शिफ्टिंग- 566.92 लाख
*भू अर्जन- 1669.02 लाख
*कुल खर्च- 8570.72 लाख रुपये
--------------
हाल ही में स्वीकृत हुआ है बजट-
सीधी नगर के रेलवे स्टेशन के उत्तरी क्षेत्र (जमोड़ी कला) से जोगीपुर बायपास तक स्वीकृत ग्रामीण मार्ग के लिए 29 मई की वित्तीय समिति की 101वीं बैठक में बजट स्वीकृत कर दिया गया है। शहरवासीय भले ही इसे रिंग रोड के रूप में देख रहे हों, लेकिन स्वीकृत ग्रामीण मार्ग के रूप में मिली है। इसके टेंडर संबंधी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाएगी।
एनके परते, कार्यपालनयंत्री पीडब्ल्यूडी सीधी
000000000000000000000000