scriptsidhi: expansion of the municipality, the area of the municipality wil | sidhi: नगर पालिका का विस्तार, 23 गांवों के जुडऩे से दो गुना हो जाएगा नगरपालिका का क्षेत्रफल | Patrika News

sidhi: नगर पालिका का विस्तार, 23 गांवों के जुडऩे से दो गुना हो जाएगा नगरपालिका का क्षेत्रफल

locationसतनाPublished: Apr 21, 2023 09:19:27 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

नपा में शामिल करने वाले चिन्हित गांवों का कुल क्षेत्रफ ल 4244 हेक्टेयर
-अभी 15 वर्ग किमी क्षेत्र में है नगरपालिका की सीमा
-नगरपालिका सीधी के विस्तार की जारी हो चुकी है अधिसूचना
-जुडऩे वाले गांवों से मांगी गई है दावा आपत्ति

sidhi: expansion of the municipality, the area of the municipality wil
sidhi: expansion of the municipality, the area of the municipality wil
सीधी। नगर पालिका परिषद सीधी के विस्तार की ठंडी पड़ी कवायद तीन साल बाद एक बार फिर गतिमान हुई है। नगर पालिका के विस्तार में 23 गांवों को शामिल किया जाना है। इन गावों को नपा में जोडऩे के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं दावा आपत्ति एवं आवश्यक सुझाव भी आमंत्रित किये गए हैं। दावा आपत्ति के पश्चात नपा के विस्तार संबंधी अगली प्रक्रिया की जाएगी।
बता दें कि नगर पालिका परिषद सीधी के विस्तार में सीमावर्ती 23 गांव शामिल किये जाने हेतु अधिसूचित किये गए हैं। इन गांवों की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 29 हजार 9 एवं कुल क्षेत्रफल 4244.995 हेक्टेयर क्षेत्र है। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा और उक्त अधिसूचित गांव नगर पालिका मेें शामिल हो गए तो नगर पालिका का क्षेत्रफल लगभग दो गुना हो जाएगा, वहीं करीब 15 से 20 नए वार्ड बन जाएंगे।
-------------------
नगर पालिका में जोडऩे के लिए अधिसूचित गांव, आबादी एवं क्षेत्रफल की स्थिति-
ग्राम पंचायत - राजस्व ग्राम - जनसंख्या - ग्राम का क्षेत्रफल
पड़ैनिया कला - पड़ैनिया पवाई - 592 - 61.361
पड़ैनिया कला - पड़ैनिया खुर्द - 1408 - 138.576
पड़ैनिया कला - पड़ैनिया कला - 53 - 21.34
बटौली - बटौली - 1158 - 92.300
बटौली - हिनौता - 668 - 31.211
विजयपुर - जोरौंधा - 848 - 55.12
विजयपुर - विजयपुर - 969 - 68.420
खैरही - सोनाखाड़ - 567 - 131.32
खैरही - मूड़ी - 627 - 125.04
खैरही - खैरही - 691 - 142.10
रामगढ़ - रामगढ़ - 1493 - 104.954
रामपुर - रामपुर - 2247 - 190.305
पडऱा - पडऱा - 4210 - 540.134
जमोड़ी सेंगरान - मुठिगवां कला - 811 - 153.914
जमोड़ी सेंगरान - मुठिगवां खुर्द - 286 - 31.973
जमोड़ी सेंगरान - जमोड़ी सेंगरान - 894 - 122.056
पनवार बघेलान - पनवार बघेलान - 1145 - 210.179
पनवार बघेलान - पनवार सेंगरान - 1346 - 108.805
जमोड़ी कला - जमोड़ी कला - 1330 - 301.865
कुर्वाह - मधुरी पवाई - 465 - 204.432
नौढिय़ा - नौढिय़ा - 4307 - 579.88
गाड़ा बबन ङ्क्षसह - कोतर खुर्द - 202 - 186.072
योग - - 29009 - 4244.995
.....................
नोट-
*क्षेत्रफल हेक्टेयर में।
*जनसंख्या वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार।
-----------------
सीमा विस्तार के बाद इस प्रकार बनेगी नपा की सीमा-
यदि नगर पालिका परिषद सीधी में चिन्हित 23 गांवों को जोडक़र नपा की सीमा विस्तार हो जाता है तो उत्तरी सीमा में राजस्व गा्रम मध्ुारी पवाई, नौढिय़ा एवं कोतर खुर्द गांव की अंतिम सीमा होगी। वहीं पूर्व में राजस्व ग्राम कोतर खुर्द, पड़ैनिया खुर्द, पड़ैनिया कला, पड़ैनिया पवाई, बटौली, जोरौंधा तथा सोनाखाड़ की अंतिम पूर्व सीमा बनेगी। इसी तरह दक्षिण दिशा में राजस्व ग्राम सोनाखाड़, मूड़ी, रामगढ़, खैरही, रामपुर, पडऱा, पनवार चौहानन टोला की अंतिम दक्षिणी सीमा बनेगी। इसी तरह पश्चिम में राजस्व ग्राम पनवार चौहानन टोला, पनवार बघेलान, जमोड़ी सेंगरान, जमोड़ी कला, जमोड़ी खुर्द एवं मधुरी पवाई की अंतिम पश्चिमी सीमा बनेगी।
---------------
चार वर्ष पहले भी शुरू हुई थी प्रक्रिया-
नगर पालिका परिषद सीधी के विस्तार की प्रक्रिया करीब चार वर्ष पूर्व भी शुरू की गई थी। अधिसूचना प्रकाशन के बाद दावा आपत्ति में मामला अटक गया था। विभागीय सूत्रों की माने तो कुछ गांव के लोगों द्वारा आपत्ति लगाने के कारण विस्तार की प्रक्रिया अटक गई थी। इसके बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। इसके लिए एक बार फिर सीधी विधायक द्वारा पहल शुरू की गई, जिससे प्रक्रिया आगे बढ़ सकी है।
---------------
मंगाई गई है दावा आपत्ति-
नगर पालिका सीधी के सीमा विस्तार की प्रक्रिया चल रही है। नपा के सीमावर्ती 23 गांव को जोड़े जाने की प्रक्रिया है। अधिसूचना जारी हो चुकी है। दावा आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये गए हैं।
साकेत मालवीय, कलेक्टर सीधी
000000000000000000000
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.