scriptsidhi: Red Army Delhi became the winner by defeating Green Army Secund | sidhi: ग्रीन आर्मी सिकंदराबाद को हराकर रेड आर्मी दिल्ली बनी विजेता | Patrika News

sidhi: ग्रीन आर्मी सिकंदराबाद को हराकर रेड आर्मी दिल्ली बनी विजेता

locationसतनाPublished: Mar 19, 2023 09:38:25 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

सिहावल में अखिल भारतीय वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ समारोह पूर्वक समापन

sidhi: Red Army Delhi became the winner by defeating Green Army Secund
sidhi: Red Army Delhi became the winner by defeating Green Army Secund
सीधी। सुग्रीव ग्रामीण सद्भावना समिति द्वारा सिहावल में आयोजित अखिल भारतीय कुंवर नरेंद्र सिंह स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का 23वां सोपान समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। फ ाइनल मुकाबला दिल्ली एवं सिकंदराबाद टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में रेड आर्मी दिल्ली विजेता एवं ग्रीन आर्मी सिकंदराबाद उपविजेता रहे।
समापन समारोह के के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल थे। उन्होंने कुंवर नरेंद्र सिंह के स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया। खेल के आरंभ में ही बारिश होने से कुछ देर के लिए व्यवधान बना रहा, किंतु दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ, सभी दर्शक मिनी स्टेडियम में उपस्थित रहे। दोनों टीम के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कमलेश्वर पटेल ने कहा की 23 वर्ष पूर्व सिहावल में पदस्थ ईमानदार ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफि सर अवध प्रताप सिंह के एक मात्र पुत्र कुंवर नरेंद्र सिंह की हत्या होने पर सिहावल क्षेत्र के जननायक स्व.इंद्रजीत कुमार ने उक्त अधिकारी को संबल प्रदान करते हुए उनके बेटे की याद को अक्षुण्ण रखने के लिए क्षेत्रवासियों के सहयोग से 23 वर्ष पूर्व अखिल भारतीय वालीबाल प्रतियोगिता की स्थापना की थी। इस परंपरा को आज भी सभी के सहयोग से बनाए रखा है। पिछले 23 वर्षों से उनकी स्मृति में अखिल भारतीय वालीबाल प्रतियोगिता का यह आयोजन इस क्षेत्र की पहचान बन गया है, जो खेल उत्सव के रूप में मनाया जाता है। पटेल ने कहा कि खेल मानव संस्कृति और सभ्यता का अभिन्न अंग हैं। मौजूदा दौर में पक्षपात और पूर्वाग्रह जैसे भाव जहां जीवन के प्रत्येक क्षेत्र को दूषित कर रहे हैं, वहां खेल हमें स्वस्थ रखते हैं। आज के महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के दौर में नौजवान एवं खिलाड़ी सबसे ज्यादा परेशान हैं। अंत में विजेता एवं उपविजेता टीम को चमचमाती ट्राफ ी व क्रमश: 31 हजार रुपये व 21 हजार रुपये की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी चिंतामणि तिवारी, राम नारायण सिंह, सरस्वती सिंह, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, एड.बृजेंद्र सिंह, मनोज सिंह, अशोक पैगाम, विनोद मिश्रा, जोखन सिंह, श्याम वती सिंह, सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर की आठ टीमों ने हिस्सा लिया था।
000000000000000000000
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.