sidhi: शहरवासी ध्यान दें, नहीं सुधरी बिजली, अभी बरकरार रहेगा पानी का संकट
सतनाPublished: May 30, 2023 08:37:31 pm
नौतपा में अंधड़ के कारण बिजली लाइन पर गिरे पेड़, दुरुस्त करने में जुटा अमला, नहीं भरी टंकी, पानी की आपूर्ति प्रभावित


sidhi: Residents should pay attention, electricity has not improved, w
सीधी। शहर की पेयजल सप्लाई बिजली के कारण नहीं हो पा रही है। रविवार को अंधड़ के कारण 11 हजार केवी लाइन के चार विद्युत पोल टूट गए थे। इसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही। सोमवार को रात करीब 10 बजे तक सुधार कार्य जारी रहा। पुराने इंटकवेल की विद्युत आपूर्ति रात 11 बजे बहाल हो पाई, लेकिन नवीन इंटकवेल की विद्युत मंगलवार दोपहर तक बहाल नहीं हो पाई थी। ऐसे में आधे शहर की पानी आपूर्ति बाधित रही। विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि अंधड़ के कारण विद्युत पोल व केबिल लाइन जगह-जगह डैमेज हो गई है। इससे बार-बार फाल्ट की समस्या आ रही है। फाल्ट ढूंढ़ने में काफी समय लग जाता है। अधिकारियों के अनुसार जब तक फाल्ट पूरी तरह से सुधर नहीं जाएंगे, समस्या बनी रहेगी। दरअसल, शनिवार को बिजली की समस्या के कारण आधे शहर में पानी नहीं पहुंचा था। रविवार को पुरानी एवं नवीन जल प्रदाय योजना से पेयजल आपूर्ति हुई, लेकिन सोमवार और मंगलवार को फिर दोनों प्रमुख जल प्रदाय योजनाओं से पेयजल की सप्लाई नहीं हो पाई। केवल गोरियरा बांध से संचालित होने वाली जल प्रदाय योजना से ही पानी की सप्लाई जारी रही। इससे शहर के कुछ ही मोहल्लों में पानी पहुंचा। भीषण गर्मी के मौसम में पानी के लिए शहरवासी भटकते रहे।