scriptआपसी भाईचारा का प्रतीक सिंधी आनंद मेला | Sindhi Anand Mela symbolizes mutual brotherhood | Patrika News

आपसी भाईचारा का प्रतीक सिंधी आनंद मेला

locationसतनाPublished: Jun 11, 2019 01:36:55 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

मेले में उमड़ा सिंधी समाज का सैलाब, स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ खेलों का उठाया लुत्फ

Sindhi Anand Mela symbolizes mutual brotherhood

Sindhi Anand Mela symbolizes mutual brotherhood

सतना. राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था भारतीय सिंधु सभा परिवार द्वारा महिला शाखा के सहयोग से अशोका पैलेस में आनंद मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सिंधी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आपसी भाई चारे का संदेश दिया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एन डी मंघनानी, विशिष्ट अतिथि डॉ. एकता वाधवानी, युवा समाजसेवी शंकर मीरानी, गोपी गेलानी, वीरभानदास पुरस्वानी, विनोद पंजवानी, डॉ. होतचंदानी, पवन दास आडवाणी, राखी होतचंदानी, जितेंद्र साबनानी ने की। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष विजय जग्यासी ने की। संस्था के महामंत्री अशोक चांदवानी व विनोद गेलानी ने बताया कि मेले में सिंधी समाज के लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। सभी आपस में एक-दूसरे से मिले। मनोरजनात्मक खेलों का आनंद लिया। इसके अलावा बच्चे और युवा गीत गायन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिए। समापन सत्र में सभी प्रतिभाशालिओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संचालन महामंत्री अशोक चांदवानी ने किया। कार्यक्रम को सफ ल बनाने में संस्था के दिनेश, राजेश, संतोष, आशीष, सतीश सीमा, सिमरन, जितेंद्र, कशिश, पंकज, शंकर, मनोज, ज्योति, पूजा, मनीष, अनीता, बबिता, मानसी, भावना, सिमरन अजय , जी डी, गोपीचंद, संजय, अशोक, गंगाराम, महेश का विशेष सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो