scriptसाक्षात्कार लेकर नौकरी देना भूल गया स्मार्ट सिटी प्रशासन | Smart city administration forgot to take job after interview | Patrika News

साक्षात्कार लेकर नौकरी देना भूल गया स्मार्ट सिटी प्रशासन

locationसतनाPublished: Jan 20, 2020 01:48:47 am

Submitted by:

Sukhendra Mishra

स्मार्ट सिटी में नौकरी के लिए 24 सितंबर को हुए थे इंटरव्यू

Smart artwork of smart city smart engineers

Smart artwork of smart city smart engineers

सतना. स्मार्ट सिटी सतना में सब इंजीनियर सहित पांच पद के लिए पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 24 सितंबर 2019 को लिया गया था। कर्मचारियों की भर्ती की जिम्मेदारी कंसल्टेंट एजेंसी को सौंपी गई थी लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद स्मार्ट सिटी प्रशासन परिणाम घोषित करना भूल गया।
साक्षात्कार के 116 दिन बीतने के बाद भी न तो पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई और न उन्हें नौकरी दी गई। इससे निराश साक्षात्कार देने वाले युवाओं ने स्मार्ट सिटी के सीइओ और निगमायुक्त अमनवीर सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए परिणाम घोषित कर पात्र उम्मीदवारों को नौकरी देने की मांग की हैे।
5 पद के लिए 94 लोगों ने दिया था इंटरव्यू

24 सितंबर को अर्बन प्लॉनर एक, सब इंजीनियर सिविल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, कम्प्यूटर प्रोग्र्रामर तथा भृत्य के एक-एक पद के लिए 94 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया था। इससे उनमें नौकरी की उम्मीद बंधी थी लेकिन चार माह बीतने के बाद भी पास अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी नहीं हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो