scriptअब तक बेसुराग है रेल परिसर से लापता मासूम | So far innocent is missing from railway premises | Patrika News

अब तक बेसुराग है रेल परिसर से लापता मासूम

locationसतनाPublished: Jun 21, 2020 12:16:08 am

Submitted by:

Dhirendra Gupta

एडिशनल एसपी रेल फिर से सतना पहुंचीं, चौकी के अधिकारियों को दिए निर्देश

So far innocent is missing from railway premises

So far innocent is missing from railway premises

सतना. रेल परिसर में अंधेरी पुलिया के नजदीक से लापता हुई ढाई साल की बच्ची शिवानी का अब तक कुछ पता नहीं चला है। 9 और 10 जून की दरमियानी रात से यह बच्ची लापता है। इसकी तलाश में जीआरपी के साथ एसपी रेल और जिला पुलिस बल की टीम लगी हुई हैं।
बच्ची की सूचना देने वाले के लिए 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है। वरिष्ठ अधिकारी लगातार इस मामले की समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को एडिशनल एसपी रेल प्रतिभा पटेल जबलपुर से सतना पहुंची। यहां जीआरपी चौकी में उन्होंने चौकी प्रभारी संतोष तिवारी से प्रकरण की अब तक की स्थिति को समझा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एएसपी ने केस डायरी का अवलोकन करते हुए प्रकरण के संबंध में अब तक कितने लोगों से पूछताछ हुई है और कितने लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही बयानों का बारीकी से अध्ययन किया। अब तक की स्थिति से अवगत होने के बाद एएसपी पटेल ने चौकी प्रभारी को निर्देशित किया है कि वे लापता बच्ची के पोस्टर रेलवे रूट पर चस्पा करवाएं। सतना से जबलपुर के बीच मैहर और कटनी में बच्ची के संबंध में सुराग जुटाने अलग से टीम भेजी जाएं। हालांकि कटनी तक पहले भी जीआरपी की टीम होकर आई है। लेकिन कुछ तथ्य फिर सामने आने के बाद दोबारा टीमें भेजी जाएंगी। जीआरपी का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। सीआईडी सहित बच्चों की गुमशुदगी संबंध मे काम करने वाली संस्थाओ की भी सहायता ली जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो