scriptवैश्विक महामारी में सेवादारों का व्यपारियो ने बढ़ाया हौसला | Social distance is being given attention in food distribution | Patrika News

वैश्विक महामारी में सेवादारों का व्यपारियो ने बढ़ाया हौसला

locationसतनाPublished: Mar 31, 2020 01:39:12 am

Submitted by:

Jyoti Gupta

भोजन वितरण में सोसल डिस्टेंस का दिया जा रहा ध्यान

Social distance is being given attention in food distribution

Social distance is being given attention in food distribution

सतना. सेवा संकल्प जिला अस्पताल के सेवादारों ने अस्पताल के मरीजो की सेवा के साथ कोरोना को लेकर शहरवासियों को जागरूक भी कर रहे हँैं। सेवा संकल्प ने प्रतिदिन गरीब मजदूर और जो रोज काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले लोगो को भोजन पहुचाने का कार्य सेवाधारी कर रहे है इस कार्य में व्यपारियों समाजसेवियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। सेवा कार्य में लगे सेवादार अपने समय पर पहुंच कर भोजन के पैकेट रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, ईदगाह चौक, बांस नाका, टिकुरिया टोला, बिरला हरिजन बस्ती, सिविल लाइन, नजीराबाद, धवारी और ट्रांसपोर्ट नगर बाईपास पहुंच कर पैकेट के साथ मास्क भी दे रहे हैं। सेवा संकल्प अध्यक्ष ने कहा कि जिले में गरीब मजदूर और बाहर से आए लोग जिनकी खाने की व्यवस्था नही हो रही है ऐसे लोगो तक संस्था के सेवादारों द्वारा भोजन पहुंचाया जा रहा है। सेवा मित्रों द्वारा इंदौर जाने वाले यात्रियों को भोजन दिया गया । प्रतापगढ़, अमदरा, सलेहा नागौद से पैदल आये यात्री के यात्री गरीब रिक्शा चालकों जो प्रतिदिन काम करते है ।सेवा संकल्प से सेवादारों द्वारा निरन्तर भोजन बांटने का काम चल रहा है । भोजन वितरण में सोसल डिस्टेंस का विशेष ध्यान दिया जाता है। गोविन्द बड़ेरिया, संजय सिंघई जैन, संजय गुप्ता, गिरीश अग्रवाल, सतीश वर्मा, श्याम लाल गुप्ता, वरुण साहनी, उमेश साहनी, के के अग्रवाल, संदीप धूत, अजय सिरवानी, मनोज गुप्ता, विनोद गुप्ता, धर्मेन्द्र गोयल, संजीव सिंह मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो