scriptरोमांचक मुकाबले मेंबंगाल टाइगर को सोहावल ने हराया | Sohawal defeated Bangal Tiger in a thrilling match | Patrika News

रोमांचक मुकाबले मेंबंगाल टाइगर को सोहावल ने हराया

locationसतनाPublished: Feb 07, 2020 12:39:36 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

32 वां अखिल भारतीय जनता फु टबॉल टूर्नामेंट

Sohawal defeated Bangal Tiger in a thrilling match

Sohawal defeated Bangal Tiger in a thrilling match

सतना. जनता स्पोर्टिंग क्लब सोहावल द्वारा आयोजित 32वें अखिल भारतीय जनता फु टबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को छह टीमों ने मैच खेला। पहले मैच में नीविया स्पोट्र्स क्लब कोटा राजस्थान ने टाईब्रेकर में मेजबान जनता स्पोर्टिंग बी सोहावल को 5.4 से हराया, जबकि दूसरे मैच में बंगाल टाइगर दिल्ली और जनता स्पोर्टिंग सोहावल के बीच हुआ । जिसमें टाईब्रेकर में सोहावल ए की टीम 4.1 से विजयी रही। तीसरा मुकाबला बालाघाट और गोरखपुर के मध्य हुआ जिसमे गोरखपुर 1.0 से विजेता रही। पहला मैच काफ ी रोमांचक रहा। निर्धारित समय के खेल में दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर खेलें। सोहावल जनता स्पोर्टिंग बी अगर खुद कोई गोल नहीं कर पाई तो उसने कोटा को भी गोल खाता खोलने का अवसर नहीं दिया। सोहावल बी की ओर से संजय शकील दुर्गेश और लकी ने आपसी तालमेल के बीच भी गोल के अवसर तलाशे परकोटा के रक्षक आड़े आते रहे । नौशाद ने कोटा के प्रयासों को विफ ल किया, जबकि कोटा की ओर से दुष्यंत, प्रतीक और प्रदीप ने भी गोल के प्रयास किए पर सोहावल के गोलकीपर समीर खतरा टाला और मैच गोल रहित बराबर रहा मैच का निर्णय टाईब्रेकर से हुआ। दूसरा मैच बंगाल टाईगर दिल्ली और जनता स्पोर्टिंग सोहावल के बीच हुआ सोहावल के नुमान नगगा नीरज शहबाज ने पहले हाफ में गोल खाता खोलने का भरसक प्रयास किया पर दिल्ली की ओर से केन, हालदार, वासुदेव, शुभम, जेना उनके प्रयासों को विफ ल करते रहे । दूसरे हाफ में भी दिल्ली और सोहावल की ओर से खाता खोलने का भरसक प्रयास ही चलता रहा। आक्रमण और बचाव के मध्य यह हाफ भी बीत गया । अंत में निर्णय के लिए टाई ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा, जिसमें मेजबान जनता स्पोर्टिंग सोहावल 4.1 से विजयी रहा। तीसरा मैच गोरखपुर और बालाघाट के बीच हुई पहले हाफ के शुरुआत में ही गोरखपुर के रंजीत ने अपनी टीम को 1.0 से बढ़त दिला दी और इसी बढ़त के साथ गोरखपुर विजेता रही । बुधवार के मैचों के निर्णायक राजेश कौशल, जॉन बास्को, रोहित यादव, नजीर खान, मनोज अहिरवार रहे । आंखो देखा हाल सनी सिंह ने सुनाया । टूर्नामेंट संचालक बृजेश प्रताप सिंह ने बताया गुरुवार को दो क्वार्टर फ ाइनल मैच होंगे। पहला क्वार्टर फ ाइनल मैच शाइनिंग स्टार क्लब महू और खालसा क्लब जबलपुर के बीच व दूसरा क्वार्टर फ ाइनल मैच एम इ जी बंगलोर और बिड़ला बॉयज सतना के बीच खेला जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो