script6 बाइक में सवार होकर 14 युवक जा रहे थे पिकनिक मनाने, सोन नदी में हुआ कुछ ऐसा कि पूरी रात चला रेस्क्यू | Son River Rescue Operation in sidhi police | Patrika News

6 बाइक में सवार होकर 14 युवक जा रहे थे पिकनिक मनाने, सोन नदी में हुआ कुछ ऐसा कि पूरी रात चला रेस्क्यू

locationसतनाPublished: Sep 04, 2017 11:13:00 am

Submitted by:

suresh mishra

रीवा से पिकनिक मनाने आए तीन युवक सोन नदी में डूबे, देररात तक चला रेस्क्यू, भंवरसेन घाट में नहाते समय हुआ हादसा

Son River Rescue Operation in sidhi police

Son River Rescue Operation in sidhi police

सीधी। रीवा से पिकनिक मनाने के लिए आए तीन युवक रविवार की शाम सोन नदी में डूब गए। हादसा भंवरसेन घाट में शाम करीब ६ बजे का है। घटना से घबराए अन्य साथियों ने परिजन और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोर देररात तक तीनों युवकों को तलाशते रहे। रात करीब १२ बजे रेस्क्यू बंद कर दिया गया। सुबह फिर तलाशी शुरू की जाएी।
बताया गया, रीवा से मुस्लिम समाज के करीब १४ युवक छह बाइक से पिकनिक मनाने के लिए रविवार को सीधी जिले की सोन नदी के भंवरसेन घाट पहुंचे। शाम करीब छह बजे सभी नदी में नहाने के लिए पानी में उतर गए। नहाते समय पानी का तेज बहाव आने से तीन युवक डूब गए। अन्य ११ साथियों ने उनको बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए।
कोई पता नहीं चल सका

इसके बाद वे नदी से बाहर निकले और परिजन सहित पुलिस को खबर दी। कुछ देर बाद रामपुर नैकिन टीआई डीएन राज पुलिस बल एवं गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां नदी में डूबे युवकों की तलाश शुरू की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। रात करीब ९ बजे जिला मुख्यालय से भी गोताखोर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया।
आज फिर होगी तलाशी
तीन युवकों के नदी में डूबने की सूचना मिलते ही एसडीएम चुरहट, वीपी पाण्डेय, एसडीओपी चुरहट अमर सिंह मौके पर पहुंचे। उनके साथ ही सेमरिया चौकी प्रभारी एनएन मिश्र, खड्डी चौकी प्रभारी फूलचंद मिश्र, पिपरांव चौकी प्रभारी धर्मराज सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे। साथ ही होमगार्ड कार्यालय से गोताखोर भी बुलाए गए। जहां रात करीब १२ बजे तक रेस्क्यू चतला रहा, लेकिन युवकों का कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह फिर तलाशी होगी।
ये हुए लापता
सोन नदी में डूबने से राजा उर्फ अनीश अंशारी पिता रसीक अंसारी (२४) निवासी अमहिया वार्ड क्रमांक-१७, शहीद अंसारी पिता मोहम्मद सलीम अंशारी (२४) निवासी अमहिया वार्ड क्रमांक-१७ तथा आफताब अंसारी (२०) निवासी चिकान मोहल्ला रीवा गायब हैं।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
भंवरसेन घाट पर रीवा के युवकों के डूबने की पहली घटना नहीं है। पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। दरअसल, भंवरसेन घाट तीन नदियों सोन, महान व बनास का संगम है। यहां सोन नदी पहाड़ काटकर निकलने के कारण संकरी व गहरी है। पानी का बहाव भी तेज रहता है। इससे अक्सर पिकनिक मनाने वाले नदी में उतरने पर संतुलन खोकर गहरे पानी में डूब जाते हैं।
रीवा से १४ युवक पिकनिक मनाने भंवरसेन घाट आए थे। नदी में नहाने के दौरान ३ युवक गहरे पानी में डूब गए हैं। उनकी तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है। अभी तक पता नहीं चला है। रात होने के कारण दिक्कत हो रही है।
डीएन राज, नगर निरीक्षक, थाना रामपुर नैकिन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो