scriptएसपी ने तोड़ा मौन: 14 थाना प्रभारी इधर से उधर, क्राइम कंट्रोल के लिए मोहित को कोलगवां भेजा | SP Order: Satna district 14 thana incharge change | Patrika News

एसपी ने तोड़ा मौन: 14 थाना प्रभारी इधर से उधर, क्राइम कंट्रोल के लिए मोहित को कोलगवां भेजा

locationसतनाPublished: Oct 17, 2019 11:46:41 am

Submitted by:

suresh mishra

एसपी ने तोड़ा मौन: 14 थाना प्रभारी इधर से उधर, क्राइम कंट्रोल के लिए मोहित को कोलगवां भेजा

SP Order: Satna district 14 thana incharge change

SP Order: Satna district 14 thana incharge change

सतना/ पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने लंबे समय बाद मौन तोड़ा है। पुलिस की लगातार शिकायतों और कानून व्यवस्था में कसावट लाने के उद्देश्य से बुधवार को 14 थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। एसपी के टारगेट पर कोलगवां थाना प्रभारी भी रहे। उन्हें यहां से हटा नागौद भेजा है, जबकि 15 दिन पहले लाइन अटैच नागौद के तत्कालीन थाना प्रभारी मनोज सोनी पर फिर भरोसा जताते हुए रामपुर बाघेलान भेजा है। लम्बे समय से लाइन में तैनात आधा दर्जन निरीक्षकों को थानों की जिम्मेदारी दी है।
लाइन अटैच मनोज को रामपुर बाघेलान भेजा
नागौद थाना में आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में मौत के बाद एसआई व दो आरक्षकों को निलंबित और थाना प्रभारी मनोज सोनी को लाइन अटैच कर दिया गया था। मनोज को फिर रामपुर बाघेलान थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इधर, इन्हें लाइन से हटाकर थाना सौंपा
लाइन में तैनात पांच निरीक्षकों और एक उप निरीक्षक को भी थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें सुनील गुप्ता, राजेंद्र सिंह राजपूत, शिवचरण टेकाम, दिलीप पुरी, मनोज सोनी और उनि सरला मिश्रा शामिल हैं।
शहर के दो थाने प्रभावित
एसपी ने कोलगवां थाना प्रभारी आरपी सिंह को नागौद भेज दिया है। कोतवाली थाना में पदस्थ मोहित सक्सेना को कोलगवां का दायित्व सौंपा है। रैगांव चौकी में पदस्थ उप निरीक्षक राजश्री रोहित को महिला थाना का जिम्मा दिया है। संतोष तिवारी को नयागांव से हटाकर सिटी कोतवाली का जिम्मेदारी दी गई है।
यातायात थाना का प्रभार वर्षा को
हा ल ही में सुर्खियों में आने पर यातायात थाना प्रभारी पुरुषोत्तम पाण्डेय को पिछले दिनों हटा दिया गया था। तब से बिना प्रभारी चल रहे थाना की कमान अब सभापुर थाना प्रभारी वर्षा सोनकर को सौंपी गई है। हालांकि तत्कालीन यातायात प्रभारी पाण्डेय के हटाए जाने के बाद से ही वर्षा को जिम्मेदारी सौंपने के कयास लगाए जा रहे थे।
अब ये होंगे प्रभारी
कोलगवां थाना -मोहित सक्सेना, सिटी कोतवाली- संतोष तिवारी, यातायात थाना- वर्षा सोनकर, सभापुर थाना-शंखधर द्विवेदी, रामपुर बघेलान-मनोज सोनी, नागौद थाना-आरपी सिंह, उचेहरा थाना- सुनील गुप्ता, महिला थाना- राजश्री रोहित, सिंहपुर थाना- सुधांशु तिवारी, नयागांव- वीडी पाण्डेय।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो