सतना

खिलाडि़यों में टैलेंट सर्च करेगा खेल विभाग

शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहयोग से होगा आयोजन, चयनित खिलाड़ी का खर्च उठाएगा राज्य शासन

सतनाJul 23, 2021 / 11:19 pm

Dhirendra Gupta

Sports department will search for talent among players

सतना. खिलाडि़यों का हुनर निखारने और उनकी प्रतिभा तरासने के लिए 1 अगस्त से 10 अगस्त तक खेल विभाग द्वारा दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम में टैलेंट सर्च का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग भी सहयोगी होगा। इस संबंध में एक आवश्यक बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव की मौजूदगी में हुई। इस बैठक में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एडिशनल एसपी सुरेन्द्र कुमार जैन के साथ खेल संघ, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ी, खेल विभाग के जिला स्तरीय शिक्षक, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्कूलों के बयान पर शिक्षक मौजूद रहे। आयोजन के लिए सभी के सुझाव लिए गए।
जिले से जाएंगे राज्य स्तर पर
बताया गया है कि टैलेंट सर्च में चयनित खिलाड़ी को संभाग स्तर पर और संभाग स्तर में चयनित होने पर राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। राज्य स्तर में चयनित होने पर उनको राज्य की विभिन्न खेल अकादमी में आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसका संपूर्ण खर्च राज्य शासन वहन करेगा और प्रशिक्षण प्राप्त होने पर उनको विभिन्न राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
पढ़ाई छोड़ चुके छात्र भी शामिल
ऐसे बच्चे भी इस टैलेंट सर्च अभियान में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी है। राज्य स्तर में चयनित होने पर शासन उनकी पढ़ाई का खर्च भी वहन करेगा। टैलेंट सर्च अभियान में 12 से 18 वर्ष तक के बच्चे इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इसके संबंध में दिनांक वार रोस्टर शीघ्र ही जारी किया जाएगा।
यह रहे मौजूद
आयोजन को लेकर हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ धर्मेन्द्र सिंह, बालीबॉल संघ से संतोष सिंह, जिला किक्रेट संघ से राजेश शुक्ला, कुश्ती संघ से अशोक प्रताप सिंह, बूसू संघ से शैलेन्द्र शर्मा, एथलेटिक्स संघ के सचिव अजय मिश्रा, कराटे संघ से अम्बुज सिंह, फुटबाल संघ से नलिनेन्द्र मिश्रा, कबड्डी एकेडमी से मिथलेश चतुर्वेदी, जिला क्रीडा निरीक्षक मीना त्रिपाठी, व्यायाम शिक्षक किरण चतुर्वेदी, पीटीआई ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, बाबूलाल, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग अविनाश पाण्डेय, संदीप टंडन, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्रशिक्षक एसपी तिवारी, रमा उईके, अनुशा द्विवेदी, संजय कुशवाहा, सभी विकास खंड के समन्वयक मौजूद रहे।

Home / Satna / खिलाडि़यों में टैलेंट सर्च करेगा खेल विभाग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.