रास्ते में गिरे एक लाख
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख की रकम बरामद की है। चालक यूपी से दो लाख रुपए लेकर चला था। पुलिस पूछताछ में बताया कि पहले से तय साजिश के तहत बाल्मीक से दो लाख छीनकर रात में बांदा की तरफ भाग गए थे। तभी कहीं पचास-पचास हजार की दो गड्डियां गिर गईं। बता दें कि रीवा की नई बस्ती निवासी भैंस की खरीद-फरोख्त करने वाले मनीष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 मई की रात चालक बाल्मीक साकेत ने पिंडरा बंधा के पास गाड़ी रोककर अपने साथियों को रकम दी थी। बाद में लूट की अफवाह फैला दी। वह खलासी के साथ यूपी के उन्नाव से भुगतान के दो लाख रुपए लेकर लौट रहा था। पिकअप चालक से लूट की सूचना पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। बरौंधा पुलिस को अलर्ट किया गया। अगले दिन उन्नाव से सतना तक के तमाम प्वॉइंट चेक किए गए, लेकिन घटना फर्जी लगी तो फरियादी से सख्त पूछताछ की गई। खुलासे के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 407, 420, 34 आइपीसी का प्रकरण कायम किया गया है।