scriptहर्जाना से बचने रची थी लूट की कहानी | Story of robbery was hatched to avoid damages | Patrika News

हर्जाना से बचने रची थी लूट की कहानी

locationसतनाPublished: May 17, 2020 01:42:50 am

Submitted by:

Dhirendra Gupta

उचेहरा थाना क्षेत्र का मामला, घायल युवक के सामने आने पर हुआ खुलासा

सतना. उचेहरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार एक युवक ने मारपीट कर लूट हो जाने की बात पुलिस को बताई थी। जब बाइक सवार दूसरा युवक पुलिस के पास पहुंचा तो पता चला कि गाड़ी का नुकसान होने पर हर्जाना देने से बचने के लिए युवक ने लूट की कहानी रची है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को भरहुत सेवा सहकारी समिति में पल्लेदारों का ठेकेदार मनोज चौधरी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसने पुलिस के समक्ष बयान दिया था कि उसके साथ 25 हजार रुपए की लूट हुई है। थाना प्रभारी उचेहरा प्रशिक्षु डीएसपी ख्याति मिश्रा ने जब मामले की गंभीरता से जांच कराई तो मनोज के साथ घटना के वक्त मौजूद रहा सुशील कोल उर्फ सुनील मिला। पिपरी कलॉ में अपने ससुर रामसिया के यहां रह रहे सुनील ने पुलिस को बताया कि मनोज ने उसे घूमने के लिए बुलाया था। वह अपने ससुर की गाड़ी एमपी 19 एमटी 2971 लेकर गया था। दोनों उचेहरा पहुंचे जहां शराब पी और फिर चल दिए। मनोज तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। करारी नदी कुंदहरी मोड़ के पास पहुंचे तभी कांटेदार तार की बारी में मनोज ने बाइक टकरा दी। इसके बाद उसनेे अपने परिजनों को बुलाया और सुनील को वहीं छोड़ अस्पताल चला गया। किसी तरह सुनील बाइक लेकर ससुराल पहुंचा तो घटना की जानकारी दी। गाड़ी का हर्जाना नहीं देना पड़े इसलिए मनोज ने लूट की कहानी रच ली। पुलिस ने जांच कार्रवाही के बाद मनोज के आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 279, 337, 308 के तहत प्रकरण कायम कर जांच कार्रवाही शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो