scriptस्टूडेंट्स कॅरियर के विकल्प में ई-मार्केटिंग को चुन सकते हैं | Students can choose e-marketing as a career option | Patrika News

स्टूडेंट्स कॅरियर के विकल्प में ई-मार्केटिंग को चुन सकते हैं

locationसतनाPublished: Feb 07, 2020 01:09:35 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

वाणिज्य विभाग में ई-मार्केटिंग का आर्थिक व्यवसायिक जगत में प्रभाव विषय पर एक दिवसीय सेमिनार

Students can choose e-marketing as a career option

Students can choose e-marketing as a career option

सतना. शासकीय कन्या महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग में ई-मार्केटिंग का आर्थिक व्यवसायिक जगत में प्रभाव विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर अब्दुल हकीम ने सेमिनार में विषय शीर्षक पर प्रकाश डाला। कहा कि ई-मार्केटिंग में आज के युवा अग्रसर हैं । वहीं उपभोक्ता वस्तुओं और सेवाओं की गहन जानकारी भी प्राप्त कर रहा है। छात्र अपने कॅरियर विकल्प के रूप में ई-मार्केटिंग को आधार बना सकते हैं । मार्केटिंग को व्यवसाय व्यापारिक विषय के रूप में भी विकसित किए जाने की आवश्यकता है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीलम रिछारिया ने इसका शुभारंभ किया। संचालन सहायक प्राध्यापक प्रो. रामजस चौधरी ने किया। छात्रा अन्नपूर्णा पांडेय, शिल्पी पाठक, दीपशिखा गुप्ता ने वस्तुवीकरण दी। मार्केटिंग पर आयोजित संगोष्ठी में डिंकी परवानी, दीपा राजपाल, दीपा जैन, मुस्कान खान, जोहरा बी छात्राओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। सेमिनार में डॉ. शिवा खान, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. राजकुमार, प्रो. शशिकांत, प्रो. प्रीति , प्रो. रजिया, प्रो. अमिता मौजूद रहे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो