scriptछात्रों ने शैक्षणिक अधिकारों और कर्तव्यों को जाना | Students recognized academic rights and duties | Patrika News

छात्रों ने शैक्षणिक अधिकारों और कर्तव्यों को जाना

locationसतनाPublished: Dec 12, 2019 10:26:24 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

संदेश परक लघु नाटिका के माध्यम से मानव अधिकारों के संबंध में दी गई प्रस्तुति

Students recognized academic rights and duties

Students recognized academic rights and duties

सतना. आदित्य ग्रुप ऑफ इंटीट्यूशंस कॉलेज में विश्व मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के बीएससी, बीकॉम, बीबीएबीए, पीजीडीसीए, एमबीए के छात्रों नेकई जागरूकता कार्यक्र मों की प्रस्तुति दी। प्राचार्य डॉ. यूपी पांडेय द्वारा छात्रों को शैक्षणिक अधिकारों और कर्तव्यों से संबंधित जानकारी दी गई, वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ.निशा ने तिवारी ने मानवाधिकारों के संबंध में छात्रों को अब्दुल कलाम के जीवन का उदाहरण देकर हुए उनके जीवन वृतांत से सीख लेने की बात कही। संस्थान के वरिष्ठ अध्यापकों ने भी मनवाधिकारों में बताया कि इंसानी अधिकार को एक पहचान देने अधिकारों की लड़ाई हमेशा से होती आ रही हैं, इन्ही लड़ाइयों को ताकत और मजबूत करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा संदेश परक लघु नाटिका, भाषण, कविता पाठ के माध्यम से मानव अधिकारों के संबंध में प्रस्तुति दी गई। बीएससी की छात्रा रुचि सिंह द्वारा बेटी के अधिकारों व उनकी सुरक्षा के संबंध में काव्य पाठ प्रस्तुत किया गया। संचालन निशा त्रिपाठी ने किया। संस्था के समस्त प्राध्यापकगण अमित पाण्डेय, अनूप सिंह,अर्चिता बहल, प्रतिका श्रीवास्तव, मोनिका मिश्रा, मिनाली अग्रवाल, सुप्रिया त्रिपाठी, प्राची सिंह, नीलम गुप्ता, नीधि तिवारी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। छात्रों में से सूरज,अर्चना, रुचि, प्राची, पवन, रचित, अमन और कल्पना का विषेष योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो