scriptछात्राओं ने समझी बम्बू क्रॉफ्ट की बारीकियां | Students understood the nuances of bamboo croft | Patrika News

छात्राओं ने समझी बम्बू क्रॉफ्ट की बारीकियां

locationसतनाPublished: Feb 14, 2020 12:34:59 pm

Submitted by:

Sonelal kushwaha

अनुभूति कार्यक्रम के तहत कराया भ्रमण

Students understood the nuances of bamboo croft

Students understood the nuances of bamboo croft

सतना. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट-१, माध्यमिक शाला कामता टोला व व्यंकट-२ के छात्र-छात्राओं को अनुभूति कार्यक्रम के तहत सोनौरा स्थित बंबू मिशन के प्रशिक्षण केेंद्र का भ्रमण कराया गया। बृजनंदन द्विवेदी ने बताया कि दल में तीन विद्यालयों से २०-२० विद्यार्थी शामिल थे। अध्यापकों की मौजूदगी में सभी विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण केंद्र की सभी इकायों का भ्रणम कर प्रशिक्षकों से चर्चा की। साथ ही बांस से बनाई गई कलाकृतियों का अवलोकन कर उनकी उपयोगिता पूछी। इस दौरान उन्होंने अगरबत्ती बनाने की विधि भी समझी। इस दौरान टे्रनिंग ऑफिसर व वन अमले ने उनके सवालों के जवाब दिए। उन्हें पर्यावरण व प्रकृति व वन्यजीवों का महत्व भी समझाया गया।
छात्राओं को बताया पर्यावरण का महत्व
सिंधु कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को टाइगर सफारी का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। प्राध्यापक व सहयोगी स्टाफ के साथ छात्राओं के दल ने टाइगर सफारी में रह रहे विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों की जानकारी ली। साथ ही उनकी प्रजातियों के बारे में समझा। सिन्धु नवयुवक समाज के अध्यक्ष श्रीचन्द्र दौलतानी, उपाध्यक्ष महेश गांधी, सहमंत्री अशोक वसानी, कार्यकारिणी सदस्य विनोद असरानी, आशीष मंघनानी व प्राचार्य मनीष गुप्ता ने छात्राओं को इस दौरान प्रकृति व पर्यावरण का महत्व भी बताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो