scriptछात्र गांव-गांव का करेंगे भ्रमण | Students will visit village to village | Patrika News

छात्र गांव-गांव का करेंगे भ्रमण

locationसतनाPublished: Jun 28, 2019 09:35:46 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

एकेएस विवि. में रावे-एग्रो इंडस्ट्री अटैचमेंट कार्यक्रम

Students will visit village to village

Students will visit village to village

सतना. एकेएस विवि के फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा मंडे को रावे-एग्रो इंडस्ट्री अटैचमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एग्रीकल्चर संकाय के 532 स्टूडेंट्स शामिल हुए। कार्यक्रम एग्रो इंडस्ट्री अटैचमेंट कार्यक्रम के समन्वयक सात्विक सहाय बियारिया के मार्गदर्शन में हुआ। इसमें एग्रीकल्चर संकाय के 532 स्टूडेंट्स शामिल हुए। कार्यक्रम एग्रो इंडस्ट्री अटैचमेंट कार्यक्रम के समन्वयक सात्विक सहाय बियारिया के मार्गदर्शन में हुआ। एग्रीकल्चर संकाय के फैकल्टी व स्टूडेंट्स द्वारा सतना और आसपास के 36 गांवों में जाकर कृषक संगोष्ठी, सामाजिक सोद्वेश्यता के कार्य, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान, बाल मजदूरी ग्रामीण क्षेत्रों में फैली कुरीतियों पर व्यापक जनअभियान चलाने का निर्णय लिया गया। आयोजन में एमपीपीएससी के पूर्व चेयरमैन विपिन वेहवार, जिला पंचायत सीइओ साकेत मालवीय, कृषि उपसंचालक आरएस शर्मा, इलीशियस कुजूर, गैारव शर्मा, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डॉ.हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो.आरएन त्रिपाठी, डीन हार्टीकल्चर प्रो. केआर मौर्या, विवि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी, डीन एग्रीकल्चर, एसएस तोमर के साथ विवि. के एग्रीकल्चर संकाय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो