scriptबच्चों और मदर्स ने सीखा योगा | summer camp | Patrika News

बच्चों और मदर्स ने सीखा योगा

locationसतनाPublished: May 12, 2019 08:59:16 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

गुरुकुलम ज्ञानोदय विद्यापीठ में आयोजित समर कैम्प

summer camp

summer camp

सतना. गुरुकुलम ज्ञानोदय विद्यापीठ में आयोजित समर कैम्प में बच्चों ने जीभर के मस्ती की और बहुत कुछ नया सीखा। दूसरे शहरों से आए कुछ बच्चों के लिए इस तरह का समर कैंप बिल्कुल नया अनुभव था। आज भी बच्चों ने इंग्लिश और मैथ्स की क्लास में कुछ नया सीखा जो आज से पहले किताबों में उन्हें नहीं मिला था। स्केटिंग क्लास में आज फि र एक बार बच्चों ने बैलेंसिग के गुर सीखे। समर कैम्प का मुख्य आर्कषण बच्चों और मम्मियों के लिए आयोजित की गई ट्रेजर हंट प्रतियोगिता रही। जिसे बच्चों से ज्यादा मम्मियों ने एंजॉय किया। इसके बाद योगा क्लासेस में बच्चों और मम्मियों को आसन सिखाए गए। इस बीच बच्चों को गिटार, तबला और ढोलक की भी प्रैक्टिस करवाई गई। सभी बच्चे यहां पर बेहद मस्ती और उत्साह संग अलग अलग गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। वही एक्सपर्ट भी एक एक बच्चे के पास जाकर उनकी प्रतिभा को पहचानने और निखारने का काम कर रहे हैं। ये सभी बच्चे अपनी मां के साथ समर कैंप में समय से पहले ही पहुंच रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो