scriptपन्ना टाइगर रिजर्व में विंध्या नाम के हाथी की संदिग्ध मौत, जानिए क्या कह रहा पार्क प्रबंधन | Suspicious death of elephant in Panna Tiger Reserve | Patrika News

पन्ना टाइगर रिजर्व में विंध्या नाम के हाथी की संदिग्ध मौत, जानिए क्या कह रहा पार्क प्रबंधन

locationसतनाPublished: Sep 11, 2017 05:32:00 pm

Submitted by:

suresh mishra

पार्क प्रबंधन ने केन नदी के पानी में डूबने से मौत की बात कही

Suspicious death of elephant in Panna Tiger Reserve

Suspicious death of elephant in Panna Tiger Reserve

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के पीपरटोला कैंप में रखी गए तीन हाथियों में से एक का शव केन नदी के पानी में उतराता हुआ पाया गया है। पार्क प्रबंधन ने पानी में डूबने से हाथी के मौत होने की बात कही है। जबकि जानकारों का मानना है कि संबंधित क्षेत्र में इतना अधिक पानी नहीं था कि हाथी पानी में डूब जाए। हाथी पानी में अपना बचाव करने की कला अच्छी तरह से जानते हैं। इसके चलते हाथी की मौत का कारण संदिग्ध बना हुआ है।
फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व विवेक जैन ने बताया, पन्ना टाइगर रिजर्व के हाथी विंध्या की नौ सितंबर को पीपरटोला में अचानक मृत्यु हो गई है। पीपरटोला कैम्प में तीन हाथियों का कैम्प रखा गया था। तीनों हाथियों सेे सुबह गश्ती कराई गई थी। गश्ती के बाद तीनों हाथियों को खाना खिलाकर छोड़ दिया गया था।
दोपहर लगभग 3 बजे दो हाथियों को नदी के किनारे खड़े देखा गया। विंध्या हाथी के नहीं दिखने पर हाथी महावत ने मौके पर पहुंच कर तलाश की और सूचना वरिष्ट स्तर पर दी गई। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल सहायक संचालक, परिक्षेत्र अधिकारी एवं अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच कर विंध्या की सर्चिंग की गई।
दूसरे दिन हुआ पीएम और अंतिम संस्कार
देर शाम विंध्या हाथी का शव केन नदी के पानी में उतराता हुआ दिखा। विंध्या हाथी के शव को बाहर निकाला गया तब तक रात्रि हो चुकी थी। दूसरे दिन १० सितंबर सुबह संयुक्त संचालक, सहायक संचालक पन्ना, मड़ला, वन्यप्राणी चिकित्सक, परिक्षेत्र अधिकारी एवं अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच कर पीएम की कार्रवाई की गई। फील्ड डायरेक्टर जैने ने बताया, प्राथमिक रूप से विंध्या हाथी की मृत्यु का कारण पानी में डूबने से होना पाया गया है।
फारेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे नमूने
मृत विंध्या हाथी का विसरा आदि के नमूने फारेंसिक जांच के लिए एकत्रित कर जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर मृत्यु का सही कारण ज्ञात हो सकेगा। मृत हाथी के शव को पीपरटोला में ही उपरोक्त समस्त अधिकारियों के समक्ष दफनाया गया। विंध्या हाथी का जन्म वर्ष 2002 में रूपकली से हुआ था। विंध्या की मौत से पार्क में शोक जैसी स्थिति है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो