scriptChitrakoot mela: यात्री सुविधाओं का रखें ध्यान, ड्रेस कोड में रहें चालक-परिचालक, लगाएं किराया सूची | Take care of the passenger amenities, be the driver in the dress code | Patrika News
सतना

Chitrakoot mela: यात्री सुविधाओं का रखें ध्यान, ड्रेस कोड में रहें चालक-परिचालक, लगाएं किराया सूची

जिला प्रशासन ने जारी किए बस संचालकों को आदेश

सतनाOct 25, 2019 / 12:18 am

Ramashankar Sharma

Take care of the passenger amenities, be the driver in the dress code,

Take care of the passenger amenities, be the driver in the dress code,

सतना. चित्रकूट मेले के दौरान परिवहन सुविधा और हादसों की स्थिति शून्य रहे इसको लेकर जिला प्रशासन ने बस संचालकों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि मेले में आने वाले यात्रियों से अच्छा व्यवहार रखें। स्वागत बैनर तो अपनी बसों पर लगाएं ही साथ ही किराया सूची अनिवार्य रूप से लगाई जाए। इस बात का ध्यान रखें कि उनका स्टाफ किसी भी स्थिति में नशे की हालत में वाहन न चलाए।
कलेक्टर ने कहा कि मेला में आने वाले किसी भी यात्री से अधिक किराया नहीं लिया जाए। यात्रियों के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। मेला अवधि में चलने वाली बसों को दुरुस्त कराकर ही चलवाएं। इस पर निगरानी रखने आरटीओ को निर्देश दिए गए। क्षमता से अधिक सवारियां बस में नहीं बैठाई जाएं। किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बस चालकों एवं परिचालकों को ड्रेस कोड में बैज के साथ बसों का चालन कराना सुनिश्चित करें। यातायात नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। मेला अवधि में पुलिस अधिकारियों को बसों एवं वाहनों की सघन चेकिंग करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर आईजे खलखो, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, सहायक परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला, बस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राहुल सिंह, सचिव बृजेन्द्र परिहार समेत बस संचालक उपस्थित रहे।
यात्री सुविधाओं पर ध्यान दें

कलेक्टर ने कहा कि मेला साल भर में एक बार आता है। पूर्व में जिस तरीके से बस संचालक यात्रियों के लिये पंडाल आदि की व्यवस्था करते थे। इस बार भी ऐसी ही व्यवस्था करें। हो सके तो यात्रियों को चाय-पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराएं ताकि यात्री इस बात को हमेशा याद रखेंगे और अच्छी छवि लेकर जाएं। बस संचालकों ने कहा कि कोशिश करेंगे कि उन्हें खिचड़ी आदि की व्यवस्था की जाए।

Hindi News / Satna / Chitrakoot mela: यात्री सुविधाओं का रखें ध्यान, ड्रेस कोड में रहें चालक-परिचालक, लगाएं किराया सूची

ट्रेंडिंग वीडियो