सतना

RTO SATNA यहां न टेस्ट न ट्रायल 3500 रुपए दो और ड्राइविंग लाइसेंस ले जाओ

दलालों के चंगुल में आरटीओ कार्यालय,पैसा नहीं तो टेस्ट में कर देते हैं फेल

सतनाAug 31, 2019 / 12:02 am

Sukhendra Mishra

Take test no trial 3500 rupees and get driving license

 
सतना. जिला आरटीओ कार्यालय पूरी तरह से दलालों के चंगुल में है। कहने के लिए आरटीओ दफ्तर के अंदर एजेंटों का प्रवेश वर्जित है। लेकिन सतना आरटीओ कार्यालय में बिना लाइसेंस दूसरे कार्य तो दूर लोग अपना ड्रायविंग लाइसेंस तक नहीं बनवा सकते हैं। आरटीओ दफ्तर में आने वाले उपभोक्ताओं के लिए दलालों ने अलग-अलग रेट फिक्स कर रखे हैं। ड्रयविंग लाइसेंस से लेकर वाहन पंजीयन एवं रजिस्ट्रेटशन रिन्यू कराने तक हर काम के लोगों को दो से गुना अधिक शुल्क चुकानी पड़ती है। यदि कोई व्यक्ति बिना एजेंट की सेवा लिए डायविंग लाइसेंस बनवाने की कोशिश करता है तो उसे आरटीओ के कर्मचारी टेस्ट व ट्रायल में फेल कर देते हैं। इससे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है।
गुरुवार को दोपहर 1.10 बजे आरटीओ दफ्तर पहुंचे तो परिवहन अधिकारी प्रतीक्षा कक्ष में मोटर विक्रेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। एजेंटों की चहल पहल बुधवार से कम थी। लेकिन उनका आना जाना लगा था। एक एजेंट से ड्रायविंग लाइसेंस बनवाने की जानकारी ली तो उसने कहा बन जाएगा। बाहर दुकान में चलिए सब वहीं से होगा। एजेंट के साथ दुकान पहुंचे तो उसने पूछा किस वाहन का लाइसेंस बनवाना है। हमने बताया मोटर सायकिल का उसने कहा इसके साथ हल्के चर पहिया का भी बनेगा। मैने पूछा कितने पैसे लगेगे। उसने बताया 3500 रुपए लगेगे। 2000 अभी 1500 रूपए परमानेंट बनवाने से पहले। मैने पूछा टेस्ट भी देना होगा इस पर एजेंट बोला आप को कुछ नहीं करना बस साथ में चल कर फोटो खिचवानी होगी। दो दिन बाद आना इसी दुकान में लार्निंग लाइसेंस मिल जाएगा।
25 से 45 सौ में बनवाने का ठेका
परिवहन विभाग द्वारा हल्के चार पहिया वाहनों का ड्रायविंग लाइसेंस शुल्क लगभग 1300 और हैवी वाहनों का 17 सौ रूपए निर्धानित है। लेकिन आरटीओ दफ्तर में परिवहन विभाग के नियम कायदे नहीं चलते। यहां लाइसेंस के लिए आने वालों को ड्रायविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 25 से 45 सौ रूपए तक खर्च करने पड़ते हैं। जो परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित शुक्ल का दो से तीन गुना अधिक है। आरटीओ कार्यालय के सूत्रों ने बताया की दलाल एक लाइसेस बनावने में कम से कम एक हजार रूपए की कमाई करते हैं।
बिना दलाल नहीं होता काम
ड्रायविंग लाइसेंस लेने आए अमित शुक्ला ने बताया यहां बिना एजेंट कोई काम नहीं होता, इसलिए दलाल को पैसा देना मजबूरी है। मैने एक माह पूर्व स्वयं आनलाइन आवेदन करने के बाद आरटीओ दफ्तर में फाइल जमा की थी। कर्मचारियों ने टेस्ट में फेल कर फाइल लौटा दी। इससे आनलाइन जमा की गई शुल्क भी डूब गई। इस बार एजेंट से काम कराया तो बिना टेस्ट दिए ही लाइसेंस मिल गया। रमेश प्रजापति ने बताया की वह नागौद से हैवी वाहन का लाइसेंस बनवाने आया हैं। उसने कहा मेरे मित्र ने बिना दलाल काम कराने की कोशिश की थी। तो कर्मचारी ड्रायविंग टेस्ट के लिए दिनभर दफ्तर में बैठाए रहे। अंत में दलाल से जुगाड़ लगाया तो 15 मिनट में काम हो गया। इसलिए अब मैं आरटीओ का हर काम एजेंट से ही कराता हूं।
 

Home / Satna / RTO SATNA यहां न टेस्ट न ट्रायल 3500 रुपए दो और ड्राइविंग लाइसेंस ले जाओ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.