सतना

तेज रफ्तार बस पलटी, कूदकर भाग निकला ड्राइवर

उचेहरा के खूझा मोड़ के पास हुई घटना, बस सवार दो दर्जन यात्री घायल

सतनाMay 26, 2019 / 10:45 pm

Dhirendra Gupta

The fast speed fluctuates, Runaway driver

सतना. सतना से मैहर की ओर जा रही बस ड्राइवर की लापरवाही से उचेहरा के गूझा मोड़ में पलट गई। रविवार की सुबह करीब 10 बजे हुई इस घटना के दौरान बस चालक कूदकर भाग निकला। इस बीच खलासी और कंडक्टर भी गायब हो गए। जब पुलिस को सूचना मिली तो थाना प्रभारी डीआर शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां से घायलों को अस्पताल पहुंचाते हुए मामले की जांच कार्रवाही शुरू की गई।
पुलिस के अनुसार, बस एमपी 19 पी 0753 सतना से मैहर की ओर जा रही थी। उचेहरा का रेलवे फाटक मेंटीनेंस के लिए 24 मई से बंद है इसलिए बस को अकहा के रास्ते ले जा रहे थे। बस की रफ्तार ज्यादा होने से चालक नियंत्रण खो बैठा और बस मोड़ में पलट गई। इस घटना में बस सवार कुसमी सिंह (65) निवासी झिन्ना जिला कटनी, गायत्री सिंह (40) निवासी बिहटा, बेला बाई विश्वकर्मा (50) निवासी कल्याणपुर मैहर, सुखीनंद विश्वकर्मा (55) निवासी कल्याणपुर, रामरती चौधरी निवासी अकहा, दिलीप सिंह निवासी कोरांव, सुखलाल सेन निवासी अकहा, गोलू पाल (40) निवासी बांधी मौहार, अंशपाल नामदेव निवासी अकहा, मुकेश कुमार सेन निवासी कुंदहरी, बुटान सिंह निवासी बिहटा, महिला कुशवाहा (18) निवासी मैहर, शीला चौधरी (26) निवासी बरा व राम सेवक चौधरी (30) निवासी बरा समेत अन्य घायल हुए हैं। घायलों को उचेहरा के सरकारी अस्पताल भेजा गया। जहां से चार व्यक्ति जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए गए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.