सतना

पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला गिरफ्तार

कोलगवां थाना पुलिस की कार्रवाई

सतनाMay 25, 2020 / 08:38 pm

Pushpendra pandey

पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला गिरफ्तार

सतना. गैंती से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद से फरार आरोपी को कोलगवां थाना पुलिस ने वारदात के २४ घंटे में ही पकड़ लिया। रविवार को आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी का कहना है कि चरित्र संदेह पर उसने घटना को अंजाम दिया है। अब सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, शनिवार को प्रभात गश्त के दौरान एएसआई सरला शर्मा को सूचना मिली थी कि डालीबाबा में वैष्णो मंदिर रोड के पास एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है। खबर पाते ही वह घटना स्थल पर पहुंचीं तो वहां महिला घायल पड़ी थी, जिसे जिला अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कोलगवां निरीक्षक मोहित सक्सेना पहुंचे और पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल व सीएसपी विजय प्रताप सिंह को मामला बताया। घायल महिला से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह सोमवती यादव पत्नी दिनेश यादव (२०) निवासी खनगढ़ थाना सिंहपुर की रहने वाली है। डालीबाबा में किराए के मकान में अपने पति के साथ रहती है। पति कुछ काम नहीं करता था और जब काम के लिए बोलती थी तब उसके मारपीट करता था। सुबह जब सोमवती बिस्तर में लेटी थी तभी उसके पति ने हत्या करने की नीयत से गैंती से सिर में चोट पहुंचाई। पीडि़ता ने बयान के बाद दम तोड़ दिया था। एेसे में आइपीसी की धारा ३०२ के तहत हत्या का अपराध काम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी। टीआई सक्सेना ने उप निरीक्षक व्हीके तिवारी, आरपी त्रिपाठी, रीता त्रिपाठी, शैलेंद्र पटेल एवं टीम की मदद से आरोपी दिनेश यादव पुत्र दद्दू यादव (२४) को गिरफ्तार कर लिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.