सतना

जस्सा ने उगले नाम तो पुलिस ने मारा छापा

300 पाव शराब के साथ चोरी की चार बाइक बरामद, 35 हजार रुपए से ज्यादा की नकदी भी मिली, जसो थाना पुलिस की कार्रवाही

सतनाJul 29, 2020 / 01:18 am

Dhirendra Gupta

The police raided when the name rises

सतना. जसो थाना पुलिस को खबर मिली थी कि ग्राम पुरैना में दिलीप सिंह परिहार, दीपक सिंह परिहार, सुशील सिंह गौड़ ने अवैध बिक्री के लिए बड़ी मात्रा में शराब रखी है। खबर पाते ही पुरैना में दबिश देते हुए 300 पाव गोवा शराब और 7345 रुपए नकदी के साथ आरोपी दिलीप सिंह पुत्र रामनरेश सिंह (25) निवासी पुरैना, सुशील सिंह गोंड पुत्र लखपत सिंह गौड़ (23) निवासी पुरैना को गिरफ्तार किया। जबकि आरोपी दीपक सिंह पुत्र रामनरेश सिंह (28) निवासी पुरैना पुलिस से बचकर फरार हो गया। इस मामले में तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट अपराध कायम किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में इनके पास से चोरी की मोटर साइकिल एमपी 19 आर 9955 बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने चोरी ककी बाइक बेचने वालों पर शिकंजा कसना शुरू किया तो आरोपी राकेश सेन से 28 हजार रुपए नकद बरामद किए गए। राकेश से पूछताछ पर और आरोपी पकड़े गए।
पुलिस का कहना है कि फरियादी अजय सिंह पुत्र राज ललन सिंह (46) निवासी खेरवा टोला नागौद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 जुलाई को उसकी मोटर साइकिल एमपी 19 जे 6697 चोरी हो गई। इसी तरह 27 जुलाई को फरियादी मनोज कुमार कुशवाहा पुत्र फूलचंद कुशवाहा (29) निवासी हनुमानपुर थाना जसो ने रिपोर्ट कराई कि उसकी मोटर साइकिल एमपी 18 एमटी 9433 चोरी हो गई है। दोनों मामलों में आइपीसी की धारा 379 के तहत अपराध कायम कर जांच की जा रही थी। राकेश सेन से पूछताछ के बाद आरोपी लालबाबू लोधी पुत्र नंदकिशोर लोधी (19) निवासी दुवारी थाना नागौद एवं रोहित लोधी पुत्र हीरालाल लोधी (19) निवासी पाकर थाना सिंहपुर को पकड़ कर चोरी की बाइक जब्त की गईं। दोनों फरियादिया के वाहन के अलावा दोनों आरोपियों के पास से चोरी की एक अन्य डिस्कवर मोटर साइकिल एमपी 35/4587 भी मिली है। इस तरह पुलिस ने एक बड़े गिरोह को पकड़ कर 300 पाव शराब, चोरी की चार मोटर साइकिल 35 हजार 345 रुपए नकद बरामद किए हैं। शराब और बाइक चोरी के मामलों में एक अरोपी दीपक सिंह फरार है जिसे पुलिस तलाश रही है। इस पूरी कार्रवाही में थाना प्रभारी जसो केपी त्रिपाठी के साथ एएसआइ केसरी प्रसाद, प्रधान आरक्षक मुकेश कुमार, आरक्षक संजय यादव, नवीन चतुर्वेदी, अखिलेश्वर सिंह समेत अन्य की अहम भूमिका रही।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.