scriptडॉक्टर टीम से कराया साधु का पोस्टमार्टम | The post-mortem of the monk got done by the doctor team | Patrika News
सतना

डॉक्टर टीम से कराया साधु का पोस्टमार्टम

बड़े भाई ने घुनवारा में किया अंतिम संस्कार, अब पीएम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस

सतनाNov 13, 2019 / 12:54 am

Dhirendra Gupta

crime_1.jpg

crime

सतना. अमदरा थाना क्षेत्र के घुनवारा स्थित खेमाई मंदिर में रहने वाले साधु की संदिगध हालातों में मौत के बाद मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया। पुलिस ने तीन सदस्यीय डॉक्टर टीम से पीएम कराया है ताकि मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो सके। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने साधु का शव उनके बड़े भाई के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में ही अंतिम संस्कार कराया गया। शहर में अंदरूनी चोटशव का पोस्टमार्टम करने वाली तीन सदस्यीय डॉक्टर टीम में बीएमओ डॉ. ज्ञानेश गौतम, डॉ. बीके गौतम, डॉ. राजकुमार पाण्डेय शामिल रहे।
सूत्रों का कहना है कि मृतक के शीर में अंदरूनी चोटें पाई गई हैं। सिर में चोट है। पसलियां टूटी हैं और कूल्हा भी टूटना बताया जा रहा है। हालांकि डॉक्टर टीम ने अपनी रिपोर्ट अभी पुलिस को नहीं सौंपी है।बनी है हत्या की आशंका७ नबंवर की रात करीब 11 बजे तक साधु किशोरी दास उर्फ भण्डारी महाराज (80) को खेरमाई मंदिर परिसर में ही देखा गया। इसके बाद वह लापता हो गए। सोमवार की दोपहर एक चरवाहे की सूचना पर ग्रामीण और पुलिस अधिकारी रेलवे ट्रैक किनारे पहुंचे जहां झाडि़यों से साधु का शव बरामद किया गया था। शव मिलने के बाद से ही ग्रामीणों में आशंका है कि साधु की हत्या की गई है। जबकि पुलिस प्राथमिक जांच के बाद ट्रेन हादसा बता रही है। स्थानीय लोगां में यह चर्चा है कि जब तक पुलिस मृत्यु का सही कारण स्पष्ट करते हुए आरोपियों को नहीं पकड़ती तब तक मंदिर बंद रखा जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो