scriptसतना के युवा बनेंगे आत्मनिर्भर, सीखेंगे हॉर्वेस्टर चलाना | The youth of Satna will become self-sufficient | Patrika News

सतना के युवा बनेंगे आत्मनिर्भर, सीखेंगे हॉर्वेस्टर चलाना

locationसतनाPublished: May 31, 2020 07:25:18 pm

Submitted by:

Sonelal kushwaha

भागीय कृषि अभियांत्रिकी कौशल विकास केंद्र में दी जाएगी ट्रेनिंग

agriculture insurance,agriculture,Prime Minister's Agriculture Irrigation Scheme,north india agriculture fire,Ministry of Agriculture,Agriculture Officer,Agriculture in india,

agriculture insurance,agriculture,Prime Minister’s Agriculture Irrigation Scheme,north india agriculture fire,Ministry of Agriculture,Agriculture Officer,Agriculture in india,

सतना. सिविल लाइन स्थित संभागीय कृषि अभियांत्रिकी कौशल विकास केंद्र में बेरोजगार युवकों को ट्रैक्टर मैकेनिक के साथ कंबाइन हार्वेस्टर ऑपेटर की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनर (पीपीपी) के रूप में मेसर्स महिंद्रा स्वराज ने विभाग को सहमति दी है। ट्रेनिंग कार्य नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉउंसिल के तहत व एग्रीकल्चर स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा तय मानकों अनुसार ही दिया जाएगा। इस अनुसार, ग्रामीण पृष्ठभूमि के 18 से 35 वर्ष आयु समूह के वे सभी युवा ट्रेनिंग के लिए पात्र होंगे, जिन्होंने 10वीं तक की शिक्षा प्राप्त की है और प्रदेश के निवासी हैं। कोरोना प्रतिबंधों से मुक्त होते ही ट्रेनिंग कार्य प्रारंभ हो जाएगा। कृषि अभियांत्रिकी विभाग इसके लिए 30 दिवसीय आवासीय ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगा।
सतना व आसपास के क्षेत्रों में बहुत से किसानों ने कंबाइन हार्वेस्टर क्रय कर रखा है। लेकिन इन्हें ऑपरेट करने पंजाब, हरियाणा,पश्चिमी यूपी से ऑपरेटर बुलाने पड़ते हैं। दक्ष कर्मचारियों के अभाव में उन्हें मनमुताबिक वेतन भी देनी पड़ती है। लेकिन अब ट्रेनिंग सेंटर खुलने से जिले के युवा किसान स्वयं हारवेस्टर चलना सीखकर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएंगे। इस बार कोरोना प्रतिबंध के कारण कई कंबाइन हार्वेस्टर पर अन्य राज्य के श्रमिक नहीं आ पाए और किसानों को फसल काटने में परेशानी भी हुई। इस समस्या को देखते हुए 12 मई को एपीसी की समीक्षा के दौरान संभागीय आयुक्त ने विंध्य क्षेत्र में ही कंबाईन हार्वेस्टर ऑपरेटर की ट्रेनिंग कराने का परामर्श दिया था। रीवा के संभागीय आयुक्त की इस सलाह पर अमल करते हुए ही कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा टे्रनिंग की व्यवस्था की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो