scriptचित्रकूट उपचुनाव: बीजेपी चयन समिति के पास भेजे गए ये 10 नाम, प्रत्याशी के नाम पर माथापच्ची शुरू | These 10 names sent to the BJP selection committee | Patrika News

चित्रकूट उपचुनाव: बीजेपी चयन समिति के पास भेजे गए ये 10 नाम, प्रत्याशी के नाम पर माथापच्ची शुरू

locationसतनाPublished: Oct 18, 2017 05:08:06 pm

Submitted by:

suresh mishra

मध्यप्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रदेश कार्यालय में बीजेपी चयन समिति की बैठक की गई।

These 10 names sent to the BJP selection committee

These 10 names sent to the BJP selection committee

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रदेश कार्यालय में बीजेपी चयन समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने 10 प्रत्याशियों के नाम रखे गए। लेकिन बैठक में 10 प्रत्याशियों के नाम होने के कारण किसी भी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। इसलिए बुधवार की सुबह आयोजित हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक बेनतीजा रही।
सूत्रों की मानें तो एक-दो दिन के अंदर नाम तय कर केन्द्रीय समिति के पास भेंजे जाएंगे। केन्द्रीय समिति दिल्ली में मंत्रणा कर प्रत्याशी का ऐलान करेगा। प्रत्याशी की घोषणा से पहले केन्द्रीय समिति बकायदा दावेदारों का क्षेत्र में जनाधार की रिपोर्ट मगाएगा। गोपनीय ग्राउंड रिपोर्ट मिलने के बाद जल्द ही नाम दिल्ली भेजे दिए जाएंगे।
ये है चित्रकूट से 10 दावेदार
प्रदेश कार्यालय में जिन नामों पर विचार-विमर्श किया गया। उनमें चित्रकूट के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, डीआरआई से जुड़ी नंदिता पाठक, सीनियर नेता चंद्र कमल त्रिपाठी, रिटायर्ड डीएसपी पन्नालाल अवस्थी, शंकर दयाल त्रिपाठी, युवा नेता सुभाष शर्मा डोली, कृष्ण मिश्र, रामदास मिश्रा, रत्नाकर चतुर्वेदी और डॉ. हर्ष नारायण सिंह बघेल संभावित उम्मीदवारों के तौर पर के नाम सामने आए है।
बैठक में ये रहे शामिल
बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के अलावा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रदेश महामंत्री बीडी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह, कृष्ण मुरारी मोघे, विक्रम वर्मा सहित अन्य सीनियर लीटर मौजूद रहे।
एक नाम पर रार
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के लिए चित्रकूट में एक प्रत्याशी के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। बैठक के बाद चर्चा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कि चुनाव समिति अपना कार्य कर रही है। फिलहाल अभी १० नाम आए है। इन नामों पर विस्तार से चर्चा हो गई है। अगले तीन-चार दिन के अंदर उम्मीदवार का नाम घोषित हो जाएगा। इसके पहले पार्टी इन प्रत्याशियों का फीडबैक ले रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो